Advertisment

Train Ticket Waiting List: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 4 की जगह 24 घंटे पहले जारी होगा कन्फर्म सीट वाला चार्ट

Train Ticket Waiting List Indian Railways ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले चार्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। Train Ticket Waiting List indian-railways-passenger-chart-24-hours-before-train-departure hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Train Ticket Waiting List

Train Ticket Waiting List

Indian Railways Passenger Chart: भारतीय रेलवे अब यात्रियों की चिंता कम करने के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अभी तक पैसेंजर चार्ट ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले ही जारी किया जाता था।

Advertisment

जिससे वेटिंग टिकट वाले लोग आखिरी वक्त तक अनिश्चित रहते थे। लेकिन अब रेलवे इस व्यवस्था को बदलने की प्लानिंग कर रहा है और ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले चार्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है।

यहां शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

रेलवे ने इस नई व्यवस्था को 6 जून से राजस्थान के बीकानेर संभाग में ट्रायल बेसिस पर शुरू किया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस पायलट प्रोजेक्ट में अभी तक कोई समस्या नहीं देखी गई है। अधिकारी का कहना है कि आगे कुछ हफ्तों तक इसकी टेस्टिंग की जाएगी ताकि हर संभावित समस्याया की पहचान कर उनका समाधान किया जा सके

यात्रियों को बड़ी रहात

इस नई व्यवस्था से खास तौर पर उन यात्रियों को फायदा होगा जो ट्रेन पकड़ने के लिए 100 किलोमीटर या उससे ज़्यादा की यात्रा करते हैं। पहले उन्हें फाइनल चार्ट के लिए लास्ट मिनट तक इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन अब 24 घंटे पहले ही ये साफ हो जाएगा कि यात्रि की टिकट कनफार्म हुई या नहीं, जिससे वे अपनी यात्रा की अच्छी तरह से प्लानिंग कर सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Summer Cooling Hacks: कूलर से हो रही उमस दूर करने के 5 जबरदस्त उपाय, चिपचिपाहट से ऐसे मिलेगा छुटकारा

तत्काल टिकट बुकिंग पर नहीं होगा असर

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से तत्काल टिकट बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि तत्काल टिकट यात्रा से 48 घंटे पहले ही बुक होते हैं। ऐसे में एक दिन पहले चार्ट तैयार करना पूरी प्रक्रिया के लिए फायदेमंद रहेगा।

दूसरा और तीसरा चार्ट होगा जारी?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेलवे 24 घंटे पहले सिर्फ एक बार चार्ट जारी करेगा या मौजूदा व्यवस्था के अनुसार दूसरा और तीसरा चार्ट जारी करेगा।

Advertisment

अधिकारियों का कहना है कि चूंकि कई यात्री आखिरी समय में अपने टिकट कैंसिल कर देते हैं, इसलिए पायलट टेस्टिंग के रिजल्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Summer Water Tank Cooling Tips: गर्मी में खौल जाता है टंकी का पानी, इन आसान तरीकों से बना रहेगा ठंडा, अपनाएं ये उपाय

hindi news Indian Railways Train Ticket Waiting List passenger chart passenger chart 24 hours before train departure 24 hours before train departure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें