Train Ticket Reservation: कोरोना संकट के बीच स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद अब रेलवे ने ट्रेन रिजर्वेशन के नियम में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के छूटने से मात्र आधा घंटा पहले जारी किया जाएगा। इससे ट्रेन यात्रियों को टीटीई की मनमानी से बड़ी राहत मिलेगी।
ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत
कोरोना काल के बीच अब भारतीय रेलवे ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को राहत पहुंचा रहा है। इसके बाद अब रेलवे द्वारा रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव यात्रियों की खुशी और दोगुनी कर देगी। दरअसल यह बदलाव आगामी त्योहारों के देखते हुए लिया गया है। दिवाली से पहले ट्रेनों की बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने रिजर्वेशन में बदलाव कर यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने टिकट आरक्षण (Ticket Reservation) के नियमों में यह बदलाव किया है।
गौरतलब है कि, रेलवे आरक्षण का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से चार घंटे पहले जारी करता है। जिससे रेल यात्रियों रिजर्वेशन नहीं मिलने पर सीट के लिए उन्हें टीटी को मोटी रकम देनी पड़ती थी।
यात्रियों को आखिरी समय तक रिजर्वेशन का मिलेगा मौका
वहीं अधिकारियों का कहना है कि (Railways) ने यह फैसला अपने जोनल रेलवे के आग्रह पर लिया है। दूसरा चार्ट जारी करने का मुख्य उद्देश्य पहले वाले रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) में खाली सीटों पर ऑनलाइन या टिकट खिड़की से टिकट बुक बंद करना है। हालांकि इससे वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को आखिरी समय तक मौका मिलेगा।
वर्तमान समय में करीब पांच सौ ट्रेनों का हो रहा संचालन
आपको बता दें, वर्तमान समय में भारतीय रेलवे करीब पांच सौ तक ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जबकि सामान्य दिनों में लगभग 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है।