Advertisment

Train Ticket Booking: क्या IRCTC का टेकओवर करेगा Adani Group? जानिए क्या है पूरा मामला

अदानी ग्रुप (Adani Group) टिकट बुकिंग के बिजनेस में घुसकर IRCTC का टेकओवर कर सकती है। इस पर कांग्रेस के आरोपों का आईआरसीटीसी ने जवाब दिया है।

author-image
Bansal News
Train Ticket Booking: क्या IRCTC का टेकओवर करेगा Adani Group? जानिए क्या है पूरा मामला

Train Ticket Booking:  हाल ही में IRCTC और Adani Group का मुद्दा गूंजा है जहां पर टिकट बुकिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि, अदानी ग्रुप (Adani Group) टिकट बुकिंग के बिजनेस में घुसकर IRCTC का टेकओवर कर सकती है। इस पर कांग्रेस के आरोपों का आईआरसीटीसी ने जवाब दिया है।

Advertisment

सामने आई ये रिपोर्ट

आपको बताते चले, सामने आई रिपोर्ट में अदानी ग्रुप ने IRCTC के ट्रेनमैन (Trainman) प्लेटफॉर्म में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है तो वहीं पर सामने आया कि, Trainman प्लेटफॉर्म IRCTC के लिए टिकट बुकिंग करता है। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म को खरीदने से Adani Group के टिकट बुकिंग बिजनेस में IRCTC को कड़ी टक्कर देने की बात कही जा रही है।

जानें क्या सामने आया था कांग्रेस का ट्वीट

आपको बताते चले कि, अडानी के आईआरसीटीसी टेकओवर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, "पहले IRCTC से टक्कर… और उसके बाद टेकओवर."

सामने आई IRCTC की सफाई

इस प्रकार उठ रहे विवादों को लेकर IRCTC ने प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा कि, "यह भ्रामक कथन है. Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदारों में से एक है. हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा. सभी एकीकरण और संचालन IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे. यह केवल IRCTC का पूरक होगा और IRCTC के लिए कोई खतरा या चुनौती नहीं है।

Advertisment
IRCTC IRCTC Login Train Ticket booking #irctc ticket booking train ticket availability IRCTC Train Adani Group IRCTC app flight ticket booking irctc rail connect online train ticket booking platform Train Ticket price trainman app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें