Advertisment

Train Ticket Booking Options: IRCTC के अलावा इन ऐप्स पर मिलेगी टिकट बुकिंग सुविधा, इन तरीकों से भी बुक कर सकते हैं टिकट

Indian Railway Train Ticket Booking Options 2024; How to book train tickets without IRCTC. भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। इनमें से अधिकतर लोग रेलगाड़ी के रिजर्व्ड डिब्बों में ट्रेवल करना पसंद करते हैं। क्योंकि रिजर्व्ड कोच में यात्रा करना आसान होता है।

author-image
Ashi sharma
Train Ticket Booking

Train Ticket Booking Train Ticket Booking

Train Ticket Booking Options: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। इनमें से अधिकतर लोग रेलगाड़ी के रिजर्व्ड डिब्बों में ट्रेवल करना पसंद करते हैं। क्योंकि रिजर्व्ड कोच में यात्रा करना आसान होता है।

Advertisment

और यात्रियों को इसमें कई सुविधाएं भी मिलती हैं। ट्रेन टिकट बुक करने के दो तरीके हैं: ऑनलाइन या ऑफलाइन। आपके पास ऑनलाइन के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। तो वहीं ऑफलाइन के लिए आपको रेलवे काउंटर पर जाना पड़ता है।

ऑनलाइन की बात करें तो इसके लिए आप IRCTC के रेल कनेक्ट ऐप और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

हालाँकि, इसके लिए आपको IRCTC पर अकाउंट बनाना होगा। अगर हम IRCTC की साइट और ऐप की बात करें तो पिछले कुछ समय से IRCTC बार-बार डाउन हो रहा है। IRCTC के अलावा आप इन तरीकों से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-IRCTC Down: रेलवे ई-टिकटिंग सर्विस वेबसाइट और ऐप दो घंटे से ठप, नहीं हो रही कोई बुकिंग, साइबर अटैक की आशंका

इन ऐप्स के जरिए भी कर सकते हैं टिकट बुक

ConfirmTkt

रेलवे तत्काल टिकट बुक करने में लोगों को कई परेशानिया उठानी पड़ती हैं। यदि आपको कहीं अरजेंट रूप से जाना हो और IRCTC साइट से बुकिंग नहीं हो रही हो तो आप ConfirmTkt ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस ऐप के जरिए आसानी से कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यदि आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो आप इस ऐप के माध्यम से इसकी अवेलेबिलिटी भी चैक कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए आसानी से तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं।

Advertisment

Paytm

आमतौर पर लोग पेमेंट करने के लिए Paytm ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप Paytm के जरिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। Paytm ऐप के जरिए आपको कई ऑफर मिलते हैं। आप Paytm पर भी कन्फर्मेशन ऑप्शन देख सकते हैं। यहां आपको पेमेंट के लिए भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

Ixigo

आप Ixigo के माध्यम से भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आप सभी ट्रेनों की जानकारी और टिकट कन्फर्मेशन की प्रडिक्शन भी देख सकते हैं। तो इसके अलावा, आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेनों को ट्रैक भी कर सकते हैं।

MakeMyTrip

यह भारत का पॉपुलर ट्रैवल बुकिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आपको कई ऑप्शन मिलते हैं।

Advertisment

यहां आपको ट्रिप गारंटी का फीचर भी मिलेगा। इसमें अगर आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है तो कंपनी आपको टिकट के पैसे के साथ एक कूपन भी देती है।

यह भी पढ़ें- IRCTC Down: एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ IRCTC, बिना IRCTC के ऐसे करें ट्रेन टिकट कैंसिल या रीशेड्यूल, जानें तरीका

indian railway railway news IRCTC भारतीय रेलवे Train Ticket booking IRCTC app utility news ट्रेन टिकट बुकिंग train ticket booking online रेलवे समाचार उपयोगिता समाचार Online Train Tickets Train Ticket Booking Options train ticket booking apps ट्रेन टिकट बुकिंग विकल्प आईआरसीटीसी ऐप ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें