इंदौर। कोरोना संकट में बंद ट्रेने धीरे धीरे फिर पटरी पर दौड़ने लगी हैं। इंदौर-रतलाम के बीच दो स्पेशल ट्रेन Two special trains शुरू हुई हैं, जिसमें अभी कम ही यात्री सफऱ कर रहे हैं। इंदौर से ग्वालियर जाने के लिए 118 यात्रियों ने रिजर्वेशन करवाया हैं।ये ट्रेन ग्वालियर से शाम 7.30 बजे रवाना होगी जो सुबह 7.55 पर इंदौर पहुंचेगी। यात्रियो की कम संख्या देखते हुए सप्ताह में चार दिन ही ट्रेन चलेगी। इंदौर-रतलाम के बीच दो स्पेशल ट्रेन शुरू हुई है। एक तरफ जहां ग्वालियर ट्रेन से 64 यात्री आए वही रतलाम सिर्फ 5 यात्री गए।
इस दिन चलेगी ट्रेंन
gwalior indore ratlam train यह ट्रेन ग्वालियर से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को चलेगी। रतलाम से सोमवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार को चलेगी। ग्वालियर से ट्रेन ट्रेन शाम 7.30 बजे रवाना होगी। इंदौर सुबह 7.55 बजे आकर 8.20 बजे रतलाम रवाना होगी। 10.45 बजे रतलाम पहुंचेगी। रतलाम से ट्रेन शाम 5.10 बजे रवाना होगी और शाम 7.35 बजे इंदौर आएगी। ग्वालियर अगले दिन सुबह 7.47 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन फतेहाबाद, देवास, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा-राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी में भी रुकेगी।
भिंड-इंदौर-रतलाम ट्रेन का ये है रूट
भिंड-इंदौर-रतलाम ट्रेन Ratlam-Indore-Bhind train भिंड से बुधवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। रतलाम से मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी। भिंड से ट्रेन शाम 5 बजे रवाना होगी और इंदौर सुबह 7.55 बजे आएगी। फतेहाबाद होते हुए रतलाम पहुंचेगी सुबह 10.45 बजे। रतलाम से ट्रेन शाम 5.10 बजे रवाना होगी। इंदौर आएगी शाम 7.35 बजे। भिंड पहुंचेगी अगले दिन सुबह 9.50 बजे। ट्रेन फतेहाबाद, देवास, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा-राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, गोहद रोड स्टेशन पर रुकेगी।