Advertisment

Train Schedule: उज्जैन स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल बदले, 4 निरस्त, 52 का मार्ग बदला

author-image
Bansal news
Train Schedule: उज्जैन स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल बदले, 4 निरस्त, 52 का मार्ग बदला

मध्य प्रदेश कै उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए रेलवे ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.इसके चलते करीब 5 दिन यार्ड रिमाडलिंग काम चलेगा.इसलिए अप व डाउन ट्रेक की 52 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चला रहे है और 12 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया है.कुछ ट्रेन को ओरिजिनेट किया.यार्ड रिमाडलिंग काम से प्लेटफार्म नंबर सात व आठ को जोड़ा जाएगा.इसका असर ट्रेन संचालन पर पड़ेगा.नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लाक लेने के कारण 11 से 15 अक्टूबर तक चार ट्रेन निरस्त कर दी गई है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें