Train Route Divert: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रेलवे विभाग ने पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। अब ये ट्रेने बदले रूट से चलेंगी।
रेल यात्री कृपया ध्यान दें: पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट#Railways #IndianRailways #PunjabMail
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/4CGOk9W5Em pic.twitter.com/aCrtg8fkiv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 4, 2024
इन ट्रेनों का बदला रूट
– गाड़ी संख्या- 12137 और 12138 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक दोनों दिशाओं में मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर चलेगी।
– गाड़ी संख्या- 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद के रास्ते से होते हुए जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 12621 MGR चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, 4 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा और गाजियाबाद से होकर जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 12625 तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस, 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा और गाजियाबाद से होकर जाएगी। थिम्बटूर जंक्शन-निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस, 8 और 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा और गाजियाबाद-नई दिल्ली से होते हुए जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 12779 वास्को डी गामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस, 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा और गाजियाबाद से होकर जाएगी।
– गाड़ी संख्या 16031 MGR चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस, 5, 8, 11, 12 और 15 सितंबर को वाया मथुरा-अलवर-रेवारी और अस्थल बोहर से होते हुए जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- MGR चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 7, 10, 13 और 14 सितंबर को वाया रोहतक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर और मथुरा से होते हुए जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस, 6 और 13 सितंबर को वाया मथुरा-अलवर-रेवारी और अस्थल बोहर होते हुए जाएगी।
– गाड़ी संख्या- 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस, 9 और 16 सितंबर को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर और मथुरा से होते हुए चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन के पिता का अंतिम संस्कार आज: शिवराज-सिंधिया समेत कई पक्ष-विपक्ष के नेता होंगे शामिल