Advertisment

Train Route Divert and Reschedule: इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! ट्रेन का रूट हुआ डायवर्ट और रिशेड्यूल

समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर मंडल में जीवधारा-पिपरा-चकिया खंडों पर दोहरीकरण काम के मद्देनजर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो वहीं पर कई ट्रेनें रीशेड्यूल हुई है।

author-image
Bansal News
Train Route Divert and Reschedule: इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! ट्रेन का रूट हुआ डायवर्ट और रिशेड्यूल

Train route divert and reschedule: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में यात्री प्राय: दिन और रात सफर करते है जिसमें पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के लिए सूचना सामने आ रही है जहां पर समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर मंडल में जीवधारा-पिपरा-चकिया खंडों पर दोहरीकरण काम के मद्देनजर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो वहीं पर कई ट्रेनें रीशेड्यूल हुई है।

Advertisment

मुंबई से बिहार जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को दिक्कत

आपको बताते चलें कि, यहां पर मुंबई के अलग-अलग स्टेशन से बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन के रूट्स पर खास प्रभाव पड़ा है बताया जा रहा है कि, कई ट्रेन के स्टेशन पर सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल का नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव अतिरिक्त की भी व्यवस्था की गई है।

इन ट्रेनों का रूट हुई डायवर्ट और रीशेड्यूल

  1. 25 मार्च और 27 मार्च 2023 को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) के रूट को डायवर्ट किया गया है. अब ये ट्रेन वाया सगौली जंक्शन-रक्सौल जंक्शन-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी. 27, 28 और 29 मार्च 2023 को बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19038 ) को मुजफ्फरपुर जंक्शन-सीतामढ़ी-रक्सौल जंक्शन-सगौली जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा. 27 मार्च 2023 को भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (09452) को मुज्जफरपुर जंक्शन-सीतामढ़ी-रक्सौल जंक्शन- सगौली जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा.
  2. 27 मार्च 2023 को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस (19270) को मुजफ्फरपुर जंक्शन-सीतामढ़ी-रक्सौली जंक्शन- सगौली जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है. पश्चिम रेलवे द्वारा  सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या (09065/09066) के नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. ट्रेन संख्या 09065 नंदुरबार  स्टेशन पर 10.30 मिनट पर पहुंचेगी. ये दो मिनट तक रुकने के बाद 10.32 बजे प्रस्थान करेगी.
  3. वापसी में छपरा-सूरत क्लोन एक्सप्रेस (09066) नंदुरबार स्टेशन पर 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी . ये दो मिनट रुकने के बाद 11. बजकर 22 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का गोलसपुर देवरी और डुंडी स्टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर 7 अप्रैल, 2023 से तीन अक्टूबर 2023 तक अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है.
train Indian Railways western railways express train Route Divert Train Reschedule Train Routes Divert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें