Advertisment

Jammu-Kashmir Train News: बिना लोको-पायलट के 100 किमी की रफ़्तार से दौड़ी ट्रेन, लोगों में मचा हडकंप

Jammu-Kashmir Train News: जम्मू कश्मीर के श्री नगर में रविवार सुबह हडकंप मच गया. जब स्टेशन पर कड़ी माल मालगाड़ी अपने आप चलने लगी.

author-image
Manya Jain
Jammu-Kashmir Train News: बिना लोको-पायलट के 100 किमी की रफ़्तार से दौड़ी ट्रेन, लोगों में मचा हडकंप

Jammu-Kashmir Train News: जम्मू कश्मीर के श्री नगर में रविवार सुबह हडकंप मच गया. जब स्टेशन पर कड़ी माल मालगाड़ी अपने आप चलने लगी.

Advertisment

हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त मालगाड़ी चल रही थी. तो नहीं उसमें कोई गार्ड था और ना ही कोई लोको पायलट था.

कठुआ से पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव तक बिना गार्ड और लोको पायलट के मालगाड़ी के चलने से लोगों में दर का माहौल बन गया.

मामले की गंभीरता देखते हुए जिस ट्रैक पर माल गाड़ी दौड़ रही थी। उस ट्रैक को खाली कराया गया.

Advertisment

लेकिन आज हम जानतें हैं की ऐसी स्थिति में ऐसी क्या सावधानियां जो उठाना जरुरी होता है. और क्या बिना पायलट के ट्रेन से दुर्घटना हो सकती है.

संबंधित खबर: 

Chattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेनें फिर हुईं कैंसिल, 27 फरवरी से 12 मार्च तक नहीं चलेंगी ट्रेन

   बिना लोकोपायलट के बचाएगा कवच 

बता दें कुछ समय पहले ही कवच नाम के डिवाइस को ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए तैयार किया गया है. भारतीय रेलवे द्वारा चलती ट्रेनों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 'कवच' नाम का ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम बनाया गया है.

Advertisment

यह कवच सिस्टम RDSO (Research Design and Standards Organisation) ने विकसित किया है.

इसे नेशनल ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम के रूप में अपनाया गया है. इसमें सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल - 4 स्टैंडर्ड्स शामिल है.

यह कवच सिस्टम ट्रेन सिग्नलिंग सिस्टम के साथ-साथ पटरियों पर भी ट्रेन की स्पीड को कण्ट्रोल करने में सक्षम है.

Advertisment

ये सिस्टम केवल लोको पायलट को सिग्नल पासिंग एट डेंजर (SPAD) और ट्रेन की ओवर स्पीडिंग से बचाने में मदद करता है.

jammu Kashmir news Punjab news kathua news Hoshiyarpur news News About कठुआ News About जम्मू कश्मीर News About पंजाब News About होशियारपुर Train run without driver
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें