हाइलाइट्स
- पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल का यात्रियों को खास तोहफा
- अब चलाई जाएगी अहमदाबाद-पटना वन वे स्पेशल ट्रेन
- रतलाम और नागदा यात्रियों को यात्रा करने में होगी आसानी
One Way Special Train: पश्चिम रेलवे ने मध्यप्रदेश के रतलाम और नागदा के यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन अहमदाबाद से पटना के बीच चलाई जाएगी, जिसका नाम वन वे स्पेशल ट्रेन होगा। खास बात यह है कि ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। रतलाम यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए यह ट्रेन चलाई जाएगी।
वन वे स्पेशल ट्रेन को लेकर रतलाम मंडल के सीनियर पीआरओ प्रदीप शर्मा का कहना है कि गाड़ी संख्या नंबर 09413 अहमदाबाद-पटना वन वे स्पेशनल ट्रेन 26 जुलाई 2024, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16:35 (शाम 4:35 बजे) बजे चलेगी और शनिवार को 00:15 (रात 12:15) बजे रतलाम एवं 1:28 (रात 1:28 बजे) बजे नागदा स्टेशन पहुंचेगी। प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेन रविवार 28 जुलाई को सुबह 7 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
रतलाम मंडल के सीनियर पीआरओ प्रदीप शर्मा ने यात्रियों की सुगमता के लिए जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन नडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस दिन शुरू होगी टिकट बिक्री
अहमदाबाद से पटना के बीच चलने वाली वन वे ट्रेन संख्या नंबर 09413 की टिकट की बिक्री 25 जुलाई यानी आज से शुरू होगी। इस ट्रेन के चलने से मध्यप्रदेश रतलाम यात्रियों को काफी फायदा रहने वाला है। वह इस ट्रेन में सफर करके अपने गंतव्य तक आसानी से और पहले से जल्दी पहुंच सकते हैं।
साथ ही इस ट्रेन के चलने से रतलाम और नागदा के यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचने में काफी आसानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेन में करीब बीस को स्लीपर श्रेणी के होंगे, जबकि एक कोच सामान्य श्रेणी का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें- Indore MBBS PG Course: NRI स्टूडेंट को भरने पड़े 81 लाख रुपए, पूछा एक गलती की दो सजा क्यों? HC ने सरकार से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोना खरीदने के लिए उमड़ी भीड़! इतना हुआ सस्ता, चांदी रही इतने रुपए किलो; देखें ताजा भाव