Advertisment

रेल यात्री ध्यान दें: पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस के चलते 12 ट्रेनें कैंसिल, 2 आंशिक निरस्त, 4 के बदले रूट

Train News: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस के चलते 12 ट्रेनें कैंसिल, 2 आंशिक निरस्त, 4 के बदले रूट

author-image
Preetam Manjhi
Train-News

Train News: अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 2 ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई हैं, तो वहीं 4 ट्रेनों के रूट बदले हैं।

Advertisment

जानकारी के लिए बता दें कि मेंटनेंस का कार्य पलवट और न्यू पृथला (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड के बीच ट्रेन संपर्क के लिए किया जा रहा है। इसी वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

- गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, महाकौशल एक्सप्रेस, 5 से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (12 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर, महाकौशल एक्सप्रेस, 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (12 ट्रिप)

Advertisment

- गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 6 से 15 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (05 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 7 से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (05 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन, जनशताब्दी एक्सप्रेस, 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (12 ट्रिप)

Advertisment

- गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा, जनशताब्दी एक्सप्रेस, 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (12 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन, वंदे भारत एक्सप्रेस, 17 सितम्बर को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, 17 सितम्बर को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

Advertisment

- गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली, 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (12 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया, 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। (12 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), 04 सितम्बर और 11 सितम्बर को निरस्त रहेगी। (2 ट्रिप)

- गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा, 5 सितम्बर और 12 सितम्बर को निरस्त रहेगी। (2 ट्रिप)

ये ट्रेनें आंशिक निरस्त

5 से 16 सितम्बर तक: गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

6 से 17 सितम्बर तक: गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा से शॉर्ट ओरिजन/प्रारम्भ होगी। मतलब हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों केबदले रूट

- गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 10 सितंबर और 17 सितम्बर को जबलपुर से जाने वाली व्हाया मथुरा–अलवर–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।

- गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 4 सितंबर और 11 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से जाने करने वाली व्हाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–अलवर-मथुरा से होकर जाएगी।

- गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7 सितंबर व 14 सितम्बर को कोटा से प्रस्थान करने वाली व्हाया गंगापुरसिटी–दौसा–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।

- गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस 8 सितंबर व 15 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से जाने वाली व्हाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP Vidhan Sabha Recruitment: MP विधानसभा में 21 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

हाई कोर्ट को जल्द उपलब्ध कराएं दस्तावेज: कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का है मामला

hindi news bhopal news MP news railway news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर रेलवे खबर due to maintenance at palwal station 12 trains cancelled 2 partially cancelled 4 changed routes routes changed for trains north india train cancelled पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस के चलते 12 ट्रेनें कैंसिल 2 आंशिक निरस्त 4 के बदले रूट ट्रेनों के बदले रूट उत्तर भारत ट्रेन निरस्त
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें