मुंबई। Train News: क्या ऐसा हो सकता है कि आप ट्रेन के समय पर और समय से पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन फिर भी आपकी ट्रेन छूट जाए। जी हां, ऐसा एक मामला सामने आया है महाराष्ट्र के नासिक में। यहां मनमाड जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे 45 यात्री उस समय हतप्रभ रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी ट्रेन उन्हें लिए बना ही निकल चुकी है।
दरअसल, नासिक के मनमाड जंक्शन पर ट्रेन 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर आ गई थी और पांच मिनट रुकने के बाद ही समय से पहले रवाना भी हो गई।
गोवा एक्सप्रेस समय से पहले निकली
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जाने वाली वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस गुरुवार को परिवर्तित मार्ग से होते हुए नौ बजकर पांच मिनट पर मनमाड स्टेशन पहुंच गई। इस ट्रेन का मनमाड पहुंचने का समय 10 बज कर 35 मिनट है, लेकिन यह तय समय से 90 मिनट पहले ही मनमाड जंक्शन पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि ट्रेन पांच मिनट ही रुकी और 45 यात्रियों को लिए बिना मनमाड स्टेशन से रवाना हो गई। अधिकारी ने बताया कि जब यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर स्टेशन पहुंचे तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि ट्रेन उन्हें छोड़कर कब की जा चुकी है।
रेलवे कर्मचारियों की रही गलती
परेशान यात्री स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय गए और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने मीडिया को बताया कि यह रेलवे कर्मचारियों से गलती से हुआ और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठाया गया है। गीतांजलि एक्सप्रेस को ठहराव न होने के बावजूद मनमाड पर रोका गया। यात्री जलगांव पहुंचे, जहां गोवा एक्सप्रेस को उनके आने तक रोक दिया था। उन्होंने बताया कि गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पहले मनमाड इसीलिए पहुंची, क्योंकि इसका नियमित मार्ग बेलगामी-मिराज-दौंड मार्ग बदल कर रोहा-कल्याण-नासिक रोड मार्ग कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें-
MP BJP के इस कद्दावर नेता की संदिग्ध हालत में मृत्यु, शरीर पर मिले निशान
CG Kanker News: पेशी के बाद फरार हुए कैदी को पुलिस ने फिर दबोचा
Welcome 3 Update: वेलकम के तीसरे पार्ट में नजर आएगें नए मजनू भाई-उदय शेट्टी, जानिए कौन है ये एक्टर्स
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
train news, train did not board passengers, train left passengers, manmad junction, train left passengers at manmad junction, train did not board passengers in nashik maharashtra,