Advertisment

Train Luggage New Rules: ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर चढ़े तो देना होगा जुर्माना, प्लेटफॉर्म पर चेक होगा वजन, जानें नियम

Train Luggage New Rules: भारतीय रेलवे अब ट्रेन में ज्यादा सामान को लेकर नियम बदलने जा रहा है। अब ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में बैठने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

author-image
Rahul Garhwal
Train Luggage New Rules: ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर चढ़े तो देना होगा जुर्माना, प्लेटफॉर्म पर चेक होगा वजन, जानें नियम

हाइलाइट्स

  • ट्रेन में सामान को लेकर बदले नियम
  • ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना
  • सामान के वजन और आकार की लिमिट तय
Advertisment

Train Luggage New Rules: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ट्रेन में यात्रा के दौरान सामान के नियम बदलने जा रहा है। ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा। सामान का वजन और आकार तय कर दिया गया है। नया नियम पहले उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगा। इसके बाद इसे सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू कर दिया जाएगा।

अब ट्रेन में सामान ले जाने की लिमिट तय

रेलवे ने ट्रेन यात्रा के सामान की सीमा (Train Travel Luggage Limit) तय कर दी है। यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान निर्धारित वजन सीमा के अनुसार ही सामान ले जाने की अनुमति होगी। तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर चार्ज देना होगा और बिना चार्ज के ज्यादा सामान मिलने पर जुर्माना लगेगा।

क्लास के अनुसार सामान की सीमा - जानें आप कितने किलो ले जा सकते हैं ?

Indian Railway Luggage Rules

रेलवे ने कोच के आधार पर सामान की अधिकतम सीमा (Railway Luggage Limit by Class) तय की है।

Advertisment
कोच श्रेणी (Coach Class)अधिकतम सामान भार सीमा (Maximum Luggage Limit)
फर्स्ट एसी (First AC)70 किलो
सेकंड एसी (Second AC)50 किलो
थर्ड एसी (Third AC)40 किलो
स्लीपर (Sleeper)40 किलो
जनरल (General)35 किलो
सेकंड सिटिंग (Second Sitting)35 किलो

ज्यादा सामान है तो करें एडवांस बुकिंग

यदि कोई यात्री तय सीमा से अधिक सामान ले जाना चाहता है, तो वह एडवांस लगेज बुकिंग (Advance Luggage Booking in Train) के तहत पहले से चार्ज जमा कर सकता है। इससे उसे सफर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि बिना चार्ज के ज्यादा सामान ले जाया गया, तो स्पॉट पर फाइन लगाया जाएगा।

किन स्टेशनों पर लागू होगी यह व्यवस्था ?

शुरुआत में यह नया नियम प्रयागराज मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज वेट मशीनें (Electronic Luggage Weight Machines) लगाई जाएंगी।

Advertisment

प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज छिवकी

सूबेदारगंज

कानपुर सेंट्रल

मिर्जापुर

टूंडला

अलीगढ़ जंक्शन

गोविंदपुरी

इटावा

लगेज चेकिंग के बाद ही प्लेटफार्म पर मिलेगी एंट्री

प्रयागराज डिवीजन के NCR के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर (DCM) हिमांशु शुक्ला का कहना है कि इन स्टेशनों पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत तभी मिलेगी, जब उनके सामान का वजन तौला जाएगा और वो तय सीमा के अंदर होगा।

सिर्फ वजन नहीं, सामान का आकार भी होगा चेक

train luggage

प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के अनुसार, यदि किसी यात्री का लगेज आकार में बहुत बड़ा है, भले ही उसका वजन सीमित हो, तब भी उस पर अतिरिक्त चार्ज या जुर्माना लगाया जाएगा। ज्यादा जगह घेरने वाले सामान को सामान्य दर से अधिक शुल्क के साथ लिया जाएगा।

रेलवे-सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

Train Travel Luggage Limitरेलवे का कहना है कि यह नया नियम सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा (Passenger Safety and Comfort) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे न केवल ट्रेनों में व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि ओवरलोडिंग और अस्वास्थ्यकर सफर से भी बचा जा सकेगा। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नियम सभी यात्रियों पर समान रूप से लागू होगा और इसमें किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी।

Advertisment

ट्रेन से पार्सल के जरिए ऐसे भेजें बड़े सामान

सामान को मजबूत सूटकेस या बॉक्स में पैक करें।

वजन और आकार का माप लीजिए।

जिसे भेजना है उसका नाम, पता और नंबर साफ-साफ लिखें। अपनी जानकारी भी लिखें।

रेलवे पार्सल ऑफिस में बुकिंग और भुगतान करें।

ट्रैकिंग नंबर से आप सामान ट्रैक कर सकते हैं।

ID और रसीद दिखाकर सामान ले सकते हैं।

FAQ

1.कौनसा सामान ट्रेन में नहीं ले जा सकते ?

जवाब -ज्वलनशील, विस्फोटक, तरल रसायन, खतरनाक कीटाणु वाले सामान और अवैध सामग्री नहीं ले जा सकते। ये नियम सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।

2.ट्रेन में पार्सल से सामान भेजने पर कितने पैसे लगते हैं ?

जवाब -छोटा सामान जो 30 किलो से कम हो उसके लिए 100 किलोमीटर तक की दूरी पर 30 से 50 रुपये लग सकते हैं। भारी सामान जो 30 किलो से ज्यादा का होगा उसके लिए 100 किलोमीटर तक की दूरी पर 20 से 40 रुपये तक लग सकते हैं।

3.क्यारेलवे पार्सल से सामान भेजना सुरक्षित रहेगा ?

जवाब -हां, रेलवे पार्सल से सामान्य सूटकेस, बॉक्स, घरेलू सामान भेजना सुरक्षित है। बेहद कीमती सामान के लिए पार्सल नियम पढ़ें और इंश्योरेंस कराएं। पैकिंग सही से करें, ट्रैक करें और रसीद संभालकर रखें।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मिलेंगी छुट्टी, जानें केंद्र के नियम

MP Govt Leave Rules 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों के नियम बदल दिए हैं। अब MP के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह की छुट्टियां मिलेंगी। छुट्टियों का पूरा सिस्टम केंद्र के समान होगा। इस फैसले से MP के कर्मचारियों को कितना फायदा होगा, इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों के छुट्टियों के नियम जानना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

indian railways luggage rules Train Luggage Rules Train Luggage New Rules Indian Railways Luggage New Rules Train Travel Luggage Train Travel Luggage hindi news indian railways luggage limit rules 2025 indian railways luggage limit rules 2025 hindi news indian railways luggage limit rules indian railways luggage limit rules hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें