/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/train-lost-luggage-1.webp)
हाइलाइट्स
ट्रेन में छूटा सामान ऐसे मिल सकता है वापस
Rail Madad ऐप से तुरंत करें शिकायत दर्ज
रेलवे का लॉस्ट एंड फाउंड सेल करता है मदद
Indian Railway Find Lost Luggage: रेलवे यात्रा के दौरान कई बार जल्दबाजी या लापरवाही में यात्री अपना बैग, मोबाइल, पर्स या अन्य जरूरी सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं। उतरने के बाद सबसे बड़ा डर यही होता है कि वह सामान अब कभी मिलेगा या नहीं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सामान खोजने और लौटाने की प्रक्रिया तय कर रखी है। बस समय पर सही कदम उठाना जरूरी है।
/bansal-news/media/post_attachments/blog/wp-content/uploads/2025/05/Indian-Train-Loss-Saman.jpg)
रेल मदद ऐप और वेबसाइट से तुरंत करें शिकायत
अगर ट्रेन से उतरने के बाद याद आए कि सामान छूट गया है, तो सबसे पहले आपको रेल मदद (Rail Madad) ऐप या उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। यह शिकायत सीधे रेलवे अधिकारियों तक पहुंचती है और उसी आधार पर कार्रवाई शुरू होती है।
/bansal-news/media/post_attachments/post_images/website_356/post_44215593/full.jpg)
स्टेशन अधिकारियों को दें सूचना
जिस स्टेशन पर आपका सामान छूटा है, वहां मौजूद स्टेशन मास्टर या अन्य अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी देना जरूरी है। कई बार ट्रेन में मिले बैग या वस्तुएं उसी स्टेशन पर जमा करा दी जाती हैं। साथ ही, रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) को भी तुरंत सूचित करना जरूरी होता है।
![]()
ये भी पढ़ें- Worlds Richest Person 2025: ओरेकल के लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, इलॉन मस्क दूसरे नंबर पर खिसके
आरपीएफ में दर्ज कराएं एफआईआर
अगर मौके पर सामान नहीं मिलता, तो आपको रेलवे पुलिस फोर्स में एफआईआर दर्ज करानी होती है। आपकी शिकायत दर्ज होने के बाद जैसे ही सामान बरामद होता है, उसे उसी स्टेशन पर भेज दिया जाता है जहां शिकायत दर्ज हुई थी।
लॉस्ट एंड फाउंड सेल से भी मिल सकती है मदद
रेलवे के हर जोन और बड़े स्टेशनों पर लॉस्ट एंड फाउंड (Lost and Found) सेल होता है। यहां हर मिले हुए सामान की एंट्री की जाती है और उसे सुरक्षित रखा जाता है। आप इस सेल से फोन या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं। अगर आपका सामान वहां जमा है, तो पहचान पत्र (ID Proof) दिखाकर उसे वापस लिया जा सकता है।
समय पर सूचना देना क्यों है जरूरी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को घबराने के बजाय तुरंत शिकायत करनी चाहिए। जितनी जल्दी सूचना दी जाएगी, सामान सही सलामत मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है। देरी करने पर बैग या अन्य चीजें किसी और यात्री के हाथ लग सकती हैं और ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
रेलवे की यह व्यवस्था यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होती है। इसलिए अगर कभी सफर के दौरान आपका सामान छूट जाए तो इन नियमों को याद रखें और तुरंत कार्रवाई करें।
FAQs
Q. अगर ट्रेन में मेरा सामान छूट जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?
जवाब: सबसे पहले Rail Madad ऐप या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें और नजदीकी स्टेशन पर अधिकारियों व RPF को तुरंत जानकारी दें।
Q. क्या बिना शिकायत दर्ज किए सामान वापस मिल सकता है?
नहीं, रेलवे तभी कार्रवाई करता है जब आप आधिकारिक शिकायत दर्ज करते हैं।
Q. अगर स्टेशन पर सामान न मिले तो क्या करना होगा?
आपको RPF थाने में FIR दर्ज करनी होगी, ताकि मामला दर्ज हो और तलाश शुरू की जा सके।
Q. रेलवे का लॉस्ट एंड फाउंड सेल कैसे काम करता है?
रेलवे हर मिले हुए सामान की एंट्री करता है और सुरक्षित रखता है। यात्री यहां जाकर या फोन कर पूछ सकते हैं कि उनका सामान जमा हुआ है या नहीं।
Q. सामान लेने के लिए कौन-सा दस्तावेज दिखाना जरूरी है?
अपना पहचान पत्र (ID Proof) दिखाना जरूरी है ताकि पुष्टि हो सके कि सामान आपका ही है।
Q. क्या रेलवे सामान मिलने की गारंटी देता है?
जवाब: रेलवे सामान खोजने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन हर बार सामान मिलना संभव नहीं होता।
Q. क्या मुझे कोई फीस देनी होगी?
सामान मिलने पर रेलवे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता, बस पहचान की पुष्टि जरूरी होती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ELTV76kl-nkjoj-25.webp)
चैनल से जुड़ें