/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-28-1.jpg)
Train Horn Meaning: भारतीय रेलवे की ट्रेनों के कई सारे इंटरेस्टिग फैक्ट होते है जिसके बारे में आपको कम ही पता होता है तो वहीं पर जानना जरूरी भी है। ऐसे में क्या आपने सोचा है ट्रेनो में लगे हॉर्न एक जैसे ही बजते है या हॉर्न का और मतलब होता है। बता दें कि, कभी हॉर्न छोटा होता है तो कभी लंबा हॉर्न होता है. ये सब ऐसे ही नहीं होता. दरअसल हॉर्न के जरिए ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड के बीच तालमेल के लिए होता है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय रेलवे की ट्रेन में 11 तरह के हॉर्न होते है जो अलग-अलग चीजों के लिए संकेत देता है।
जानिए क्या होता है 11 तरह के हॉर्न
1- छोटा हॉर्न
क्या आपने स्टेशन पर कई बार ट्रेन को छोटा सा हॉर्न देते हुए देखा है दरअसल तमाम यात्रियों को यात्रा कराते हुए ट्रेन में गंदगी हो जाती है. ऐसे में ट्रेन को सफाई की जरूरत पड़ती है जिसके लिए इस हॉर्न की जरूरत होती है जिसका मतलब है कि ट्रेन यार्ड में धुलाई और सफाई के लिए जाने को तैयार है, इसके बाद ही वो यात्रियों को लेकर अगली यात्रा के लिए रवाना होगी.
2- दो छोटे हॉर्न
अगर आपको स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के दो छोटे हॉर्न सुनाई दे तो समझ जाइए कि लोको पायलट इन हॉर्न के जरिए ट्रेन के गार्ड को संकेत दे रहा है कि समय हो गया है, ट्रेन चलने को तैयार है. इसके बाद गार्ड सिग्नल देता है और ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाती है।
3- तीन छोटे हॉर्न
इस तीन छोटे हॉर्न का संकेत एमरजेंसी की स्थिति में दिया जाता है, जिसमें ऐसे में लोको पायलट हॉर्न बजाकर गार्ड को इशारा देता है कि उसका ट्रेन से कंट्रोल खत्म हो गया है और अब गार्ड तत्काल वैक्यूम ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोके।
4- चार छोटे हॉर्न
भारतीय रेलवे द्वारा चार छोटे हॉर्न का इस्तेमाल भी कम ही किया जाता है. लोको पायलट चार छोटे हॉर्न तब बजाता है जब वो ये संकेत देता है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है और अब वो इससे आगे नहीं बढ़ पाएगी।
5- एक लंबा, एक छोटा हॉर्न
इसमें बताते चलें कि, जब ट्रेन एक लंबा और एक छोटा हॉर्न दे, तो इसका मतलब है कि लोको पायलट इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए सिग्नल दे रहा है।
6- दो छोटे और एक लंबा हॉर्न
आपको बताते चलें कि, दो छोटे और एक लंबा हॉर्न बजाकर ट्रेन का ड्राइवर, गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए संकेत देता है. ये हॉर्न तब बजाया जाता है, जब कोई ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दे या फिर गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक लगाया हो।
7- दो लंबे, दो छोटे हॉर्न
दो लंबे और दो छोटे हॉर्न का मतलब है कि ट्रेन चालक, गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए संकेत दे रहा है. ऐसे में ट्रेन कई तरह के कॉम्बिनेशन में हॉर्न देती है.
8- लगातार बजने वाला हॉर्न
ट्रेन लंबा हॉर्न या लगातार लंबे हॉर्न दे तो इसका इशारा यात्रियों के लिए होता है कि आने वाले स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी नहीं, बल्कि सीधे निकल जाएगी.
9- दो बार रुककर हॉर्न
दो बार रुककर हॉर्न बजे तो समझ जाइए कि ये रेलवे क्रॉसिंग के पास के लोगों को सतर्क करने के लिए है. इसका मतलब है कि ट्रेन गुजरने वाली है, रेलवे लाइन से दूर हट जाइए.
10- दो लंबे और एक छोटा हॉर्न
यात्रा के दौरान ट्रेन ट्रैक बदलते समय कई बार दो लंबे और एक छोटा हॉर्न देती है. अगली बार जब आप यात्रा करेंगे तो आसानी से इस हॉर्न का मतलब समझ सकते हैं.
11- छह बार छोटे हॉर्न
छह बार छोटे हॉर्न को लोको पायलट तभी बजाता है, जब ट्रेन किसी मुश्किल में फंस जाती है. इसके जरिए वो नजदीकी स्टेशन से मदद की अपील करता है. खतरा क्या है, ये तो लोको पायलट ही जानता है. ये खतरा ट्रेन के चोर या बदमाश से घिरने का या दुर्घटना आदि के लिए सतर्क होने का, किसी भी स्थिति का हो सकता है. लेकिन अगर आपको इसके मायने पता हैं, तो आप ये हॉर्न सुनकर सतर्क हो सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें