हाइलाइट्स
- ओवरचार्जिंग की शिकायत करना यात्री को पड़ा भारी
- पैंट्री स्टाफ ने पैसेंजर के साथ की मारपीट
- रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
Train Fight Viral Video: ट्रेन में खानपान की वस्तुओं पर ओवरचार्जिंग की शिकायत करना एक यात्री को भारी पड़ गया। योग नगरी ऋषिकेश से मां वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस (Train Number -14609) में पैंट्री स्टाफ ने एक पैसेंजर की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
शिकायत पर भड़के पैंट्री कर्मचारी
यात्री ने ट्रेन में बिक रहे पानी, कॉफी और नूडल्स पर ओवरचार्जिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पैसेंजर की इस शिकायत पर IRCTC ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। लेकिन इसी कार्रवाई से नाराज पैंट्री स्टाफ ने यात्री पर ही हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: कौशाम्बी: शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाला, DIOS अधिकारी ने रिटायरमेंट से पहले आउटसोर्सिंग के नाम पर की फर्जी भर्तियां
अपर बर्थ पर लेटे यात्री से की मारपीट
This is The Passenger Security in 3rd AC of Indian Railway #shame || When I complained about overcharging in Train by Pantry , an attempt was made to kill me 😭😭
Train no.14609
PNR – 2434633402@RailMinIndia @IRCTCofficial @narendramodi @RailwayNorthern @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/VSNZlblHOQ— Mr.Vishal (@Mrvishalsharma_) May 7, 2025
घटना तब और चौंकाने वाली हो गई जब पैंट्री स्टाफ ने सारी सीमाएं पार करते हुए अपर बर्थ पर लेटे यात्री को निशाना बनाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ ने बर्थ पर चढ़कर यात्री के साथ मारपीट की, उसके कपड़े फाड़े और गालियां दीं। यात्रियों में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे और IRCTC पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रेलवे पर उठे सवाल
हालांकि IRCTC आमतौर पर यात्री की शिकायतों पर कार्रवाई करता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि कुछ पैंट्री स्टाफ पर नियंत्रण नहीं है। यह घटना रेल यात्रियों की सुरक्षा और अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
ये भी पढ़ें: देश के सम्मान से खिलवाड़… Pakistan पर जमकर भड़के कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan