Advertisment

Rajasthan Alwar video : ट्रेन के ड्राइवर का कचौरी प्रेम, रोकी ट्रेन

Rajasthan Alwar video : ट्रेन के ड्राइवर का कचौरी प्रेम, रोकी ट्रेन train driver stopped the train in rajasthans alwar to eat kachoria vkj

author-image
deepak
Rajasthan Alwar video : ट्रेन के ड्राइवर का कचौरी प्रेम, रोकी ट्रेन

Rajasthan Alwar video : एक बार पाकिस्तान में एक ट्रेन के ड्रायवर ने दही खरीदने के लिए ट्रेन को रोक दिया था। ऐसा ही एक मामला अब भारत से सामने आया है। राजस्थान के अरलवर में एक लोको पायलट ने कचौरी खाने के लिए ट्रेन को क्रॉसिंग पर ही रोक दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है। जैसे ही ट्रेन उसके बगल में आती है तो वह ट्रेन चला रहे लोको पायलट को एक पैकेट सौंप देता है। जिसमें कचौरी होती है। इसके बाद लोको पायलट ट्रेन का हॉर्न बजाता है और क्रॉसिंग से ट्रेन रवाना हो जाती है।

Advertisment

रोजाना रोकी जाती है ट्रेन

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अलवर के दाउदपुर क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोके जानी वाली घटना कोई पहली घटना नहीं है। क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोजाना रोका जाता है। खबरों के अनुसार रोजाना सुबह करीब 8 बजे क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोका जाता है, ताकि ट्रेन चालक दल को नाश्ता पहुंचाया जा सके। लेकिन ऐसा करने से राहगीरों को परेशानी होती है। लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

घटना की जांच शुरू की

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने मामले में दो लोको-पायलट, दो गेटमैन और एक प्रशिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले में आगे की जांच पूरी होने पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
hindi news latest news breaking news in hindi Viral Video rajasthan viral news rajasthan news rajasthan news today rajasthan news live viral videos alwar alwar latest news alwar rajasthan alwar train driver viral alwar viral news alwar viral video driver stops train for kachori locomotive driver viral rajasthan alwar viral video train stopped for kachori train stopped for kachori viral viral video alwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें