/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rajasthan-Alwar-video.jpg)
Rajasthan Alwar video : एक बार पाकिस्तान में एक ट्रेन के ड्रायवर ने दही खरीदने के लिए ट्रेन को रोक दिया था। ऐसा ही एक मामला अब भारत से सामने आया है। राजस्थान के अरलवर में एक लोको पायलट ने कचौरी खाने के लिए ट्रेन को क्रॉसिंग पर ही रोक दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है। जैसे ही ट्रेन उसके बगल में आती है तो वह ट्रेन चला रहे लोको पायलट को एक पैकेट सौंप देता है। जिसमें कचौरी होती है। इसके बाद लोको पायलट ट्रेन का हॉर्न बजाता है और क्रॉसिंग से ट्रेन रवाना हो जाती है।
रोजाना रोकी जाती है ट्रेन
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अलवर के दाउदपुर क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोके जानी वाली घटना कोई पहली घटना नहीं है। क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोजाना रोका जाता है। खबरों के अनुसार रोजाना सुबह करीब 8 बजे क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोका जाता है, ताकि ट्रेन चालक दल को नाश्ता पहुंचाया जा सके। लेकिन ऐसा करने से राहगीरों को परेशानी होती है। लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
@AshwiniVaishnaw@RailMinIndia@GMNWRailway@DRMJaipur@drm_dli
यह वीडियो एकwhatsappग्रुप के माध्यम से आज ओर अभी देखने को मिला है
क्या यह रेलवे नियमानुसार सही है अगर गलत है तो एक्शन लीजिए और सम्बंधित सभी व्यक्तियों पर कार्यवाही करें@vishalmrcool@JAGMALSINGH_MON@vasudhootpic.twitter.com/Tw5dtkozzn— 5vaa_creations (@5vaa_creations) February 18, 2022
घटना की जांच शुरू की
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने मामले में दो लोको-पायलट, दो गेटमैन और एक प्रशिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले में आगे की जांच पूरी होने पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें