भोपाल। भारतीय रेल से रोज लाखों यात्री सफर करते है। यदि रेलवे कोई भी फैसला लेता है तो इस वजह से लाखों यात्री प्रभावित होते है। भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी से 20 फरवरी के बीच दोनों ओर से निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन के मुताबिक जोधपुर रेल मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन के बीच में स्थित पीपर रोड-रायका बाग स्टेशनों के बीच पटरी बिछाने का कार्य चल रहा है।
इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । काम चलने की वजह से कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलने वाली जोधपुरी-पुरी एक्सप्रेस एक सप्ताह तक और बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस चार दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
नहीं चलेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
अगर बात की जाए तो गाड़ी संख्या – 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस सात फरवरी से 19 फरवरी तक 13 दिनों तक निरस्त रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या – 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आठ फरवरी से 20 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 दिनों तक निरस्त रहेगी।