Advertisment

फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी: वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट सहित ये ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट

Train Canceled: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट सहित ये ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट

author-image
Preetam Manjhi
Train-Canceled

Train Canceled: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट सहित 14 ट्रेने रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें 4 से 17 सिंतबर के बीच नहीं चलेंगी। वहीं RKMP-निजामद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 17 सितंबर को दोनों तरफ से निरस्त किया गया है।

Advertisment

ट्रेने इस वजह से रहेंगी रद्द

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते ये ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। ये काम पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच किया जाएगा। यही वजह है कि भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।

असुविधा से बचने के लिए यहां पता करें जानकारी

अगर आप भी इस रूट से यात्रा करने जा रहे हैं, तो जाने से पहले असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से ट्रेन की सही स्थिति और जानकारी पता कर लें। इसके बाद ही यात्रा करें।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830827560474653007

वंदे भारत एक्सप्रेस भी निरस्त

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन को भी निरस्त किया गया है। ये ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी दिन वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।

Advertisment

ये ट्रेनें रहेंगीनिरस्त

- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 11057 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

- अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 11058 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक नहीं चलेगी।

- भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 12405 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 10 सितंबर और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

Advertisment

- निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 12406 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

- डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या- 12919 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक नहीं चलेगी।

- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 12920 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर के बीच नहीं दौड़ेगी।

Advertisment

- सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 14623 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

- फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 14624 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर के बीच नहीं चलेगी।

- इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 19325 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 सितंबर, 10 सितंबर और 13 सितंबर को नहीं दौड़ेगी।

- अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 19326 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 12 सितंबर और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

- नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 22125 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7 से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

- अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 22126 अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में हादसा: अचानक फटा ट्रॉमा सेंटर का AC, एक मरीज की मौके पर मौत

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, तबादला नीति पर हो सकता है फैसला, सिंचाई प्रोजेक्‍ट को दी जा सकती है प्रशासकीय मंजूरी

hindi news bhopal news MP news train cancelled ट्रेन कैंसिल ट्रेन रद्द एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर malwa express and patalkot train going to vaishnodevi cancelled malwa express and patalkot train cancelled malwa express train cancelled patalkot train cancelled वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट ट्रेन रद्द मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट ट्रेन रद्द मालवा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द पातालकोट ट्रेन रद्द
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें