Advertisment

रेल यातायात प्रभावित: दिसंबर में 6 गाड़ियां रहेंगी निरस्त, दो ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी; ये है वजह

Train Cancelled: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है।

author-image
Rahul Sharma
Chhattisgarh-Train-Cancelled

Chhattisgarh-Train-Cancelled

Train Cancelled Status: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

इस कार्य के दौरान दो ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी, वहीं 6 गाड़ियों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा एनआई कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियों का ठहराव पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा।

ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

1) 01 से 07 दिसम्बर तक बीना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी।

2) 01 से 07 दिसम्बर तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी।

Advertisment

3) 30 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक बीना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी।

4) 01 से 08 दिसम्बर तक दमोह से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी।

5) 03 से 07 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Advertisment

6) 01 से 05 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

डायवर्ट रूट से चलेंगी ये ट्रेनें 

1)गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 02 एवं 06 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। 

2)गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी। 

Advertisment

01 से 07 दिसम्बर तक ये गाड़ियां पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी

1) गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।

2) गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।

3) गाड़ी संख्या 22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।

4) गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।

5) गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप।

6) गाड़ी संख्या 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।

7) गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप।

8) गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 01-01 ट्रिप।

ये भी पढ़ें2 बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम: जानें इंदौर पुलिस ने क्‍यों किया ऐसा काम, दोनों कितने बड़े अपराधी?

भोपाल इज्तिमा के दौरान ट्रेनों में कोच नामित

रेल प्रशासन द्वारा भोपाल इज्तिमा के दौरान धर्मावलम्बियों की सुविधा एवं भीड़ को ध्यान में रखते हुए, भोपाल रेल मंडल ने दो यात्री ट्रेनों में सामान्य श्रेणी कोच नामित करने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 2 और 3 दिसंबर को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 और 3 दिसंबर को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है।

ये भी पढ़ें: कोहरे में भी सरपट दौड़ेगी ट्रेन: लेट होने की संभावना होगी कम, ट्रेनों में लगे 341 फॉग सेफ डिवाइस, जानिए क्या है ये उपकरण

West Central Railway Train Route Divert bhopal ijtima Train Cancelled Status third line work
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें