MP-CG Train Cancelled: त्योहारों का सीजन चल रहा है। आसानी से सफर करने के लिए लोग ट्रेन का उपयोग करते हैं, लेकिन रक्षाबंधन नजदीक है ऐसे में रेलवे ने रेलयात्रियों को बड़ा झटका देते हुए 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
ऐसे में यदि आप भी रक्षाबंधन पर अपने घर जा रहे हैं या घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए।
ट्रेनें क्यों हुईं कैंसिल
आपको बता दें फिलहाल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के कुछ स्टेशनों पर मैनटेनेंस का काम किया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे को बड़ी सख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आप भी घर जाने से पहले एक बार फिर इंडियन रेलवे (Indian Railway) की साइट पर जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।
चेक करें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
16 से 19 अगस्त तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल।
Bank Holiday: कहीं अटक न जाएं आपके काम, दो दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक
16 से 19 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 18 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस कैंसिल।
PM Modi: पीएम मोदी ने की पेरिस ओलंपिक के खिलाड़ियों से की मुलाकात, संन्यास पर क्या बोले PR Sreejesh?
16 से 20 अगस्त तक शहडोल से छूटने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कैंसिल।
16 और 17 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 से 19 अगस्त तक एलटीटी से छूटने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
16, 18, 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल।
16, 18, 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस कैंसिल।
16, 17 एवं 19 अगस्त तक रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस कैंसिल।
16 और 18 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11756 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल।
16, 17 और 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Ola Cabs का बदला नाम: इलेक्ट्रिक स्कूटर में Krutrim AI की गई घोषणा, भाविश अग्रवाल ने किए बड़े ऐलान
17 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल
17 और 19 अगस्त तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल।
18 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त को एलटीटी से छूटने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अगस्त को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20857 पूरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अगस्त को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 20858 साईनगर शिरडी- पूरी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अगस्त को गांधीधाम से छूटने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त को ओखा से छूटने वाली 12939 ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त को सांतरागाछी से छूटने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 20821 पुणे- सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अगस्त को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 22893 साईनगर शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अगस्त को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल