Advertisment

Train Cancelled List 2025: इन रूटों की ट्रेनें कैंसिल, अप्रैल-मई में नहीं कर सकेंगे इन गाड़ियों से सफर

Indian Railway UP Gorakhpur Route Cancelled Train List Details Update: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Train Cancelled List 2025

Train Cancelled List 2025: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और उनके लिए हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे लगातार काम करता है, लेकिन हाल ही में कुछ तकनीकी और निर्माण कार्यों के चलते कई रूट्स पर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

अप्रैल-मई में कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे ने अप्रैल में कई ट्रेनों को रद्द किया था और अब मई में भी कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। खासतौर पर उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक इंटरलॉकिंग के काम की वजह से यह फैसला लिया गया है।

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें कैंसिल 

गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट डिवीजन तक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यदि आप इन रूट्स पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। यहां रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची देखें।

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल 

  • ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस  24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर  22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी।
Advertisment

Summer Special Train: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से चलेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन, बीना-RKMP-इटारसी में स्टॉपेज

MP-Summer-Special-Train

MP Weekly Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में रेलात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे इसके लिए 5 मई से सुल्तानपुर-लोकमान्य टिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन (Sultanpur and Lokmanya Tilak Terminus Special Train ) चलाने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें