जगदलपुर। Train Cancelled: छत्तीसगढ़ मे बारिश के चलते बस्तर को आंध्र प्रदेश के कोत्तावालसा से जोड़ने वाली केके रेल लाइन पर 24 सितंबर को लैंडस्लाइड हो गया था।
जिससे रेल यातायाता पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। बता दे कि पहाड़ का कुछ हिस्सा टूटकर ट्रैक पर गिर गया था। जिससे अभी भी लगातार पत्थर और मिट्टी गिर रही है।
6 नवंबर तक नहीं चलेगी ये ट्रेने
भूस्खलन के चलते रेलवे ने एक अहम निर्णय लेते हुए 6 नवंबर तक आएगी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस रूट से गुरने वाली समलेश्वरी, हीराखंड और नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट तक चलाया जाएगा।
इस दिन हुआ था लैंड स्लाइड
24 सितंबर को हुए इस लैंड स्लाइड के बाद से रेलवे प्रशासन युद्धस्तर पर ट्रैक को ठीक करने का कार्य कर रहा है। वहीं डीआरएम पूरे कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा है।
बता दें कि लैंड स्लाइड होने के बाद हीराखंड एक्सप्रेस सहित कई यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को ओडिशा के कोरापुट रेलवे स्टेशन पर रोका गया था।
10 यात्री ट्रेनों को किया गया था रद्द
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारी राहत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। रेलवे लाइन बाधित के बाद करीब 10 यात्री ट्रेनों को रद्द किया था।
वहीं करबी 6 यात्री ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। इसके साथ ही किरंदुल से आयरन लेकर जाने वाली करीब 28 मालगाड़ियों को सभी रोक दिया गया था।
ये भी पढ़ें:
Instagram Carousel Feature: इंस्टाग्राम पर यूजर्स कर सकेंगे Carousel पोस्ट, जानिए खासियत
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों का करें अमल, मिलेगी मनचाही सफलता
Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम
Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम
Chhattisgarh News, Train Cancelled, Landslide on KK Rail Line, Bastar News,