Advertisment

Train Cancelled: अगले कुछ दिन कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के डाइवर्ट रहेंगे रूट, देखें लिस्ट

Train Cancelled and Diverted List June 2025: रेलवे ने जून 2025 में कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए खड़गपुर, टाटानगर, हावड़ा, रांची, अहमदाबाद समेत कई ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की गई है। यात्रा से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक करें।

author-image
Ashi sharma
Train Cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled: अगर आप जून महीने में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने जून 2025 में कई ट्रेनों को रद्द (Cancelled) और कुछ को डाइवर्ट (Diverted) करने का फैसला किया है। इसका असर विशेष रूप से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों पर पड़ेगा।

Advertisment

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्यारूटस्थितितारीखें
  58027  खड़गपुर → टाटानगर पैसेंजर  रद्द  19 जून से 23 जून तक
  58028  टाटानगर → खड़गपुर पैसेंजर  रद्द  20 जून से 24 जून तक
  68023/68024  झाड़ग्राम → पुरुलिया → झाड़ग्राम मेमू  रद्द  16 जून से 24 जून तक
  68123/68124  खड़गपुर → टाटानगर → खड़गपुर मेमू  रद्द  20 जून से 24 जून तक
  68011  खड़गपुर → टाटानगर मेमू  रद्द  16 जून से 24 जून तक
  68014  टाटानगर → खड़गपुर मेमू  रद्द  16 जून से 24 जून तक
  12021/12022  हावड़ा → बरबिल → हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस  रद्द  20, 21, 23 और 24 जून
  18019/18020  झाड़ग्राम → धनबाद → झाड़ग्राम एक्सप्रेस  रद्द 22 जून से 24 जून तक

इन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट 

ट्रेन संख्यारूटपरिवर्तित मार्गतारीखें
15630सिलघाट टाउन → तांबरम एक्सप्रेसजॉयचंडी पहाड़ → अद्रा → मिदनापुर → हिजली20 जून तक
12833अहमदाबाद → हावड़ा एक्सप्रेससिनी → कांड्रा → चांडिल → अद्रा → मिदनापुर → खड़गपुर20 और 23 जून
22892रांची → हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेसकोटशिला → राजबेरा → जमुनियाटांड़ → अद्रा → मिदनापुर → खड़गपुर21 जून तक
15930न्यू तिनसुकिया → तांबरम एक्सप्रेसजॉयचंडी पहाड़ → अद्रा → मिदनापुर → हिजली23 जून तक

वेबसाइट पर चेक करें अपडेट

अगर आप प्रभावित रूट से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि यात्रा से पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट या NTES ऐप पर अपडेट चेक करें, ताकि कोई असुविधा न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IRCTC Sawan tour package : सावन में करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें फुल डिटेल

indian railway cancelled trains train cancelled list June 2025 diverted trains list Tatanagar train cancelled Howrah train cancelled train route changed June railway travel alert train delay update railway diversion list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें