Advertisment

Train Cancelled : उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आज रद्द, 10 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रहेंगी

Train Cancelled : उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आज रद्द, 10 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रहेंगी train-cancelled-dahod-bhopal-express-between-ujjain-bhopal-canceled-today-more-than-10-trains-will-be-affected-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Train Cancelled : उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आज रद्द, 10 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रहेंगी

भोपाल। अगर आज आप ट्रेन Train Cancelled से सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है। जिसमें उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

Advertisment

10 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित —
आपको बता दें बेरछा कालीसिंधी स्टेशनों के बीच में काम के चलते आज उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी। तो वहीं इससे कुल 10 ट्रेन प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित —

गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्ररंभिक स्टेशन भोपाल से आज निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दाहोद से चलकर उज्जैन स्टेशन पर समाप्त होगी।

Advertisment

यह आज उज्जैन-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को रहेगी

गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

Advertisment

गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 23 फरवरी को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Advertisment

गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 24 फरवरी को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 22 फरवरी को रद्द रहेगी

गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

नोट : रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली ज सकती है।

Indian Railways "articleSection indian railway railway news railway station bennett brook railway best railways in the world british railways disused railways dutch railways europe railways european railways extreme railways great railways green railways indian railways announces indian railways high speed train Indian Railways News indian railways news 2019 indian railways news today indian railways privatisation japan railways lost railways model railway model railways most dangerous railways railway railway app railway good news railway job Railway Jobs 2021 railway line railway ntpc 2021 railway ntpc vacancy 2021 railway recruitment Railway Recruitment 2021 railways railways app railways explained railways news railways safety railways start running rhaetian railway Secunderabad Railway Station vintage railway films Cancelled trains list Cancelled trains list 5 february cancelled trains list today Cancelled trains today railway cancelled trains list today Cancelled trains trains cancelled today railway news "Cancelled trains भारतीय रेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें