Advertisment

Train Cancelled April 2025: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन तारीखों पर रद्द रहेंगी ये ट्रेने

April 2025 Train Cancel List: ट्रेन से सफर की प्लानिंग से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

author-image
Ashi sharma
Train Cancelled April 2025

Train Cancelled April 2025

Train Cancelled April 2025: अगर आप अप्रैल महीने में ट्रेन से सफर की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे ने अप्रैल 2025 में ट्रैक मेंटेनेंस और नई लाइन बिछाने के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चल रहे चौथी लाइन जोड़ने के काम के चलते दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में यात्रा की योजना बनाने से पहले एक बार ट्रेन नंबर और तारीख जरूर चेक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्यों हो रही हैं ट्रेनें रद्द?

रेलवे के अनुसार यह ट्रेनें ट्रैक मरम्मत, इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क, और नई लाइन जोड़ने के कारण रद्द की गई हैं। ज्यादातर ट्रेनें 12 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच रद्द रहेंगी।

अप्रैल 2025 में रद्द ट्रेनों की लिस्ट

तारीखट्रेन नंबरनामरूट
12-24 अप्रैल68737, 68738, 68736, 68735रायगढ़-बिलासपुर मेमूरायगढ़ ↔ बिलासपुर
12-23 अप्रैल18113, 18114टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेसटाटानगर ↔ बिलासपुर
6, 23 अप्रैल20828संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेससंतरागाछी ↔ जबलपुर
17, 24 अप्रैल20827जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेसजबलपुर ↔ संतरागाछी
12, 15, 19, 22 अप्रैल17007, 17008दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेसदरभंगा ↔ सिकंदराबाद
14, 21 अप्रैल20821, 20822पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेसपुणे ↔ संतरागाछी
14, 17, 21 अप्रैल12880, 12879भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेसभुवनेश्वर ↔ कुर्ला
11, 18 अप्रैल22843, 22844बिलासपुर-पटना एक्सप्रेसबिलासपुर ↔ पटना
13, 20 अप्रैल12869, 12870मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेसमुंबई ↔ हावड़ा
16, 17 अप्रैल12151, 12152एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेसLTT ↔ शालीमार
17 अप्रैल22894, 22893हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेसहावड़ा ↔ शिरडी
12, 18, 19 अप्रैल12812, 12811हटिया-एलटीटी एक्सप्रेसहटिया ↔ LTT
24 अप्रैल12129, 12130आजाद हिन्द एक्सप्रेसपुणे ↔ हावड़ा
24 अप्रैल12859, 12860गीतांजलि एक्सप्रेसमुंबई ↔ हावड़ा
12, 14, 19, 21 अप्रैल12221, 12222दुरन्तो एक्सप्रेसपुणे ↔ हावड़ा
16, 17 अप्रैल12905, 12906पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेसपोरबंदर ↔ शालीमार
12 से 22 अप्रैल (विभिन्न दिन)12101, 12102ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेसLTT ↔ शालीमार

यह लिस्ट रेलवे द्वारा समय-समय पर अपडेट की जा सकती है, इसलिए यात्रा से पहले IRCTC या NTES ऐप पर ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें।

Advertisment
Cancelled trains today Train Cancelled April 2025 अप्रैल में ट्रेन रद्द railway train cancelled list april ट्रेन कैंसिल लिस्ट अप्रैल IRCTC train cancel list railway updates april 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें