भोपाल। जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते सागर से बीना के बीच नरयावली रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान इस रूट पर कई ट्रेने प्रभावित हो रही हैं। जिनमें से भोपाल से बीना होते हुए दमोह तक जाने वाली भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस व इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस के रद्द करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11271/2 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक दोनों ओर से व गाड़ी संख्या 22161/2 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स. को 23 से 27 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।
वहीं रेलवे ने यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पूछताछ नंबर 139 जारी किया है। किसी भी ट्रेन की जानकारी यात्री इस नंबर पर काल करके ले सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों से जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।
इन ट्रेनों के बदले रूट
25 सितंबर को 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर से होकर निकलेगी।
23 सितंबर को 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी से होकर निकलेगी।
23, 24 व 25 सितंबर को 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर से व 23, 24 व 25 सितंबर को 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी से होते हुए निकलेगी।
24 सितंबर को 22911 इंदौर-हावड़ा एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर निकलेगी। वहीं 24 सितंबर को ही 22912 हावड़ा-इंदौर एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर से होकर निकलेगी।
23 सितंबर को 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी से निकलेगी। वहीं 24 सितंबर को ही 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः भोपाल-इटारसी स्टेशन से निकलेगी।
26 सितंबर को 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स. अपने डायवर्टेड रूटः इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर से जाएगी।
24 सितंबर को 02186 रीवा-रानी कमलापति एक्स. स्पे. अपने डायवर्टेड रूटः कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर निकलेगी। वहीं 24 सितंबर को ही 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्स. स्पे. अपने डायवर्टेड रूटः इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर निकलेगी।
रेलवे यात्री अपनी यात्रा शुरू करने के पहले रेलवे द्वारा जारी किए गए नंबर 139 व रेलवे की साइट पर जाकर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें।