जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में केके रेल लाइन पर एक बार फिर से ट्रेनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यहां 25 से 30 मई तक 6 दिन के लिए यात्री ट्रेनों के पहिए थमे रहेंगे, जिसके चलते नाइट एक्सप्रेस ट्रेन जगदलपुर नहीं आएगी। केके रेल लाइन पर चल रहे डबलिंग के कार्य के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Wrestlers vs WFI Chief: क्या होता है नार्को टेस्ट? जानिए कैसे होता है यह टेस्ट
केके रेल लाइन पर 25 से 30 मई तक 6 दिन के लिए यात्री ट्रेनों के पहिए थमे रहने के कारण यहां से यात्रा करने वाले पैसेंजरों के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस रूप पर यात्रा करने वाले यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन के संबंध में जानकारी जरूर कर लें।
डबलिंग के कार्य के चलते किया कैंसिल
जानकारी के मुताबिक आंध्र के कोटा और बोडवारा रेलवे स्टेशन के बीच रेललाइन पर चल रहे डबलिंग के कार्य के चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा करने के लिए रेलवे यह ब्लॉक ले रहा है।
यह भी पढ़ें- Mouni Roy Canes: मौनी रॉय ने Canes में अपनी खूबसूरती से लुटे दिल
बता दें कि इस रूट पर बस्तर के गरीब तबके के कई लोग यात्री ट्रेनों से आवाजाही करते हैं, जिन्हें अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वन और टू वीके पैसेंजर 4 दिन के लिए कैंसिल कर दी गई है। 26 से 29 मई तक 4 दिन तक यहां यह दोनों ट्रेनें नहीं चलेंगी।
जानकारी के मुताबिक कैंसिल की गईं इन्हीं दोनों ट्रेनों से बस्तर के लोग ओडिशा और आंध्रप्रदेश के लिए सफर किया करते हैं।
दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच बंद की गई थीं ट्रेनें
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केके रेललाइन पर ट्रेनों के पहिए थाम दिए गए थे। यहां दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिससे यात्रियों को परेशानियों का समना करना पड़ा था। यात्री ट्रेनों के साथ ही रात के समय मालगाड़ियों का परिचालन 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- UPSC 2022 Top 5 Topper: टॉप-5 में 4 बेटियां, MP से इन्होंने बढ़ाया मान, जानिए इनके बारे में