Advertisment

MP से आवागमन करने वाली ये 22 ट्रेनें निरस्त: इन ट्रेनों के बदले रूट, सफर करने से पहले यहां चेक करें शेड्यूल

Train Cancelled List: रेल यात्री ध्यान दें, अम्बिकापुर और नर्मदा एक्सप्रेस सहित ये 22 ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों के बदले रूट

author-image
Preetam Manjhi
Train-Cancelled-List

Train Cancelled List: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। आपको बता दें कि रेलवे विभाग (Railway Department) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) में तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए यारड रिमोडलिंग का काम करेगा।

Advertisment

इसके चलते अम्बिकापुर और नर्मदा एक्सप्रेस (Ambikapur and Narmada Express) समेत 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक, इस दौरान यात्री किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने और असुविधा से बचने के लिए हेल्प लाइन नंबर (Helpline Number) 139 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841352491365003576

यह ट्रेने हुईं निरस्त

- भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस Bhopal-Bilaspur Express) 2 से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Bilaspur-Bhopal Express) 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

Advertisment

- जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 1 से 9 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

Advertisment

- रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या-  18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4, 07, 9 और 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

Advertisment

- कटनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस 3 से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

Train-News

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे फाटक बंद करना भूला कर्मचारी: क्रॉसिंग पर रुकी 100 लोगों से भरी बस, दोनों तरफ से ट्रेनों को आते देख रिवर्स की गाड़ी

- बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (Bilaspur-Indore Narmada Express) 30 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

- लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी ।

- निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 5, 9 एवं 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 6 एवं 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी ।

- कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 एवं 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी ।

- अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 3 एवं 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी ।

- नवतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 5 एवं 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

Special-Trains

इन ट्रेनों के बदले रूट

- गाड़ी संख्या- 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक अपने बदले हुए मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए चलेगी।

- गाड़ी संख्या- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस Gondia-Barauni Express) 2 से 10 अक्टूबर तक अपने बदले हुए मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रेन और बसों में भर-भरकर भोपाल पहुंचने लगे अतिथि: महापंचायत की घोषणाओं पर सरकार का जवाब जानने राजधानी में बड़ा आंदोलन

hindi news bhopal news train news trains cancelled हिंदी खबर भोपाल खबर ट्रेन खबर madhya pradesh train news which trains were canceled today मध्य प्रदेश ट्रेन खबर आज कौनसी ट्रेनें हुईं निरस्त 22 trains canceled list today's trains cancelled madhya pradesh kabar bilaspur railway division trains cancelled trains of canceled list ट्रेनें रद्द 22 ट्रनें निरस्त सूची आज की ट्रेने रद्द ट्रेने रद्द हुईं मध्य प्रदेश कबर बिलासपुर रेल मंडल की ट्रेने निरस्त ट्रेनों की निरस्त सूची
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें