Advertisment

ट्रेन एम्बुलेंस मरीजों के लिए खास: डॉक्टर्स के साथ रहती हैं दवाईयां, 24 घंटे होती पेशेंट की देख-भाल, जानें डिटेल

Train Ambulance Design Details ट्रेन एम्बुलेंस एक विशेष रूप से डिजाइन की गई रेल गाड़ी होती है, जिसे मरीजों को एक स्थान पर सुरक्षित और आरामदायक तरीके

author-image
Manya Jain
Train Ambulance

Train Ambulance

Train Ambulance: ट्रेन एम्बुलेंस एक विशेष रूप से डिजाइन की गई रेल गाड़ी होती है, जिसे मरीजों को एक स्थान पर सुरक्षित और आरामदायक तरीके से ले जाने के लिए तैयार किया जाता है. इसमें मॉडर्न हेल्थ डिवाइस, एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स और नर्सों की टीम, साथ ही साथ आवश्यक दवाइयां और सुविधाएं मौजूद होती है.

Advertisment

ताकि मरीज को रास्ते में किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता मिल सकें. यह विशेष रूप से लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले गंभीर मरीजों के लिए एक आदर्श विकल्प है, क्योंकि इसमें अस्पताल की तरह डॉक्टर और नर्स 24 घंटे की निगरानी सुनिश्चित की जाती है.

क्या है एयर एम्बुलेंस ?

ये प्राइवेट ऑपरेटर हैं जो ट्रेन के माध्यम से बेड-टू-बेड सेवा प्रदान करते हैं और पूरे भारत में काम करते हैं. इनके पास जनरल, सेमी ICU और फुल ICU सेटअप के विकल्प होते हैं। इनकी बुकिंग नियमित ट्रेनों के 2AC या 1AC कोच में की जाती है.

यात्रा के दौरान, मरीज को पूरी यात्रा के लिए एक अटेंडेंट और एक डॉक्टर उपलब्ध कराए जाते हैं. पिकअप कार एंबुलेंस द्वारा मरीज को घर से लिया जाता है, फिर ट्रेन एंबुलेंस में स्थानांतरित किया जाता है, और गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद, कार एंबुलेंस द्वारा मरीज को फिर से छोड़ दिया जाता है.

यह विशेष एजेंसी अपनी अत्यधिक पेशेवर सेवाओं के लिए जानी जाती है.

कैसे करें बुक 

यदि आप इस आयु सेवा को बुक करना चाहते हैं तो आप Ayuseva Air & Train Ambulence: 9031690777 पर डायल करके बुक कर सकते हैं.

WHAT IS AIR AMBULANCE: एयर एंबुलेंस के कितने रुपये लगते हैं और इसे कैसे बुक जाता है? जानिए नई एंबुलेंस के बारे में

हाल ही में लालू यादव की तबियत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस (Air Ambulance Booking) के जरिए पटना से दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।कई बार आपने फिल्मों में देखा होगा नायक को गोली लगने या फिर पहाड़ों में फसने के बाद टीम को एयर एम्बुलेंस किया जाता है।

आपने और भी कई बार एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) के बारे में सुना होगा, ऐसे में सवाल है कि आखिर ये एयर एंबुलेंस क्या होती है और इसमें किस तरह मरीज को कुछ ही देर में एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया जाता है।

ऐसे में आज हम आपको एयर एंबुलेंस से जुड़े सवालों के बारे में बता रहे हैं कि आखिर एयर एंबुलेंस कैसे बुक करते हैं, इसे बुक करने पर कितना खर्चा आता है और इसके लिए सरकारी कंपनियां होती हैं या फिर प्राइवेट कंपनियों के जरिए भी इस बुक किया जा सकता है। तो जानते हैं एयर एंबुलेंस से जुड़ी हर एक बात पढ़ें पूरी खबर...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें