Advertisment

Train Accident: तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रेन पर गिरी चट्टान, पटरी से उतरे पांच डिब्बे..

Train Accident: तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रेन पर गिरी चट्टान, पटरी से उतरे पांच डिब्बे.. Train Accident: The rock falling on the train was coming at high speed, five coaches derailed ..

author-image
Bansal News
Train Accident: तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रेन पर गिरी चट्टान, पटरी से उतरे पांच डिब्बे..

धर्मपुरी।  बेंगलुरु जा रही एक ट्रेन के पांच डिब्बे तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास शुक्रवार को पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे ने बताया कि ट्रेन पर पत्थर गिरने यह हादसा हुआ और सभी 2,000 यात्री सुरक्षित हैं तथा कोई घायल नहीं हुआ। कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, केरल के कन्नूर से बृहस्पतिवार शाम छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई थी।

Advertisment

रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु सिवादी पर यह हादसा हुआ।” विज्ञप्ति में कहा गया, “सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ।”

मंडलीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम), बेंगलुरु श्याम सिंह समेत अधिकारियों का एक दल एक डॉक्टर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। दल के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन भी मौके पर पहुंची। डीआरएम, सलेम के नेतृत्व में एक और दल इरोड से एआरटी के साथ पहुंचा। विज्ञप्ति में कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।

Advertisment

bus accident accident Train accident express bangalore kannur express bengaluru express bengaluru express rail hadsa bengaluru express train bengaluru express train accident bengaluru express train hadsa kannur bengaluru express derailed kannur bengaluru express train derailed kannur express kannur ksr bengaluru express kannur ksr bengaluru express derailed kannur-bengaluru express kannur-bengaluru express train kannur-bengaluru express train hadsa kannur-ksr bangalore express kerala express today kannur-bengaluru express train hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें