Advertisment

Train Accident : टाटानगर स्टेशन पर हुआ भीषण हादसा ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

Train Accident : टाटानगर स्टेशन पर हुआ भीषण हादसा ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा train-accident-the-horrific-accident-at-tatanagar-station-derailed-the-train sm

author-image
Bansal News
Train Accident : टाटानगर स्टेशन पर हुआ भीषण हादसा ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

जमशेदपुर। झारखंड में जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया जिसमें 90 लोग सवार थे।रेलवे ने बताया कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। यह घटना शाम करीब चार बजकर 17 मिनट पर तब हुई जब मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या चार पर प्रवेश कर रही थी।

Advertisment

उसने बताया कि डिब्बा डी1 पटरी से उतर गया। रेलवे के मुताबिक, सभी यात्रियों को बाद में वैकल्पिक डिब्बे में बैठाया गया और ट्रेन शाम छह बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई।रेलवे ने कहा कि प्रभावित यात्रियों के लिए स्टेशन पर ही जलपान की व्यवस्था की गई।

Advertisment
चैनल से जुड़ें