Advertisment

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, हादसे का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इतना मुआवज़ा

अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर के बाद राहत और बचाव का काम जारी है।

author-image
Bansal news
Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, हादसे का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इतना मुआवज़ा

अमरावती आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे में अब तक कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है क‍ि हादसे में मरने वालों की संख्‍या और बढ़ सकती है। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र (ईसीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

Advertisment

घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर बचाव कार्य तेज हो गया है। हालांकि, इस ट्रेन दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। विवरण इस प्रकार है।

सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस स्‍टेशन पर रुकी

हादसे के कारण सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस (नंबर 17016) सत्तेनपल्ली में रुकी। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस (नंबर 12704) नल्लापाडु रेलवे स्टेशन पर रुकी। नल्लापाडु और सत्तेनपल्ली स्टेशनों पर यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस बात की कोई साफ जानकारी नहीं है कि मार्ग कब साफ होगा।

इसके अलावा मंडल रेलवे अधिकारियों ने तुरंत इन दोनों स्टेशनों पर कर्मचारियों को भेजा और यात्रियों को आवश्यक भोजन और पीने के पानी की सुविधाएं प्रदान करने के लिए उपाय किए।

Advertisment

​रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर रद्द

इसके अलावा विशाखापत्तनम से विजयनगरम और श्रीकाकुलम रोड के रास्ते भुवनेश्वर और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया। हीराकुंड, भुवनेश्वर, नागावली और पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां रुकी हुई हैं। रेलवे अधिकारियों ने घोषणा की कि विशाखापत्तनम के रास्ते हावड़ा और भुवनेश्वर से चलने वाली कोणार्क एक्सप्रेस (11020), फलकनुमा एक्सप्रेस (12703), टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) और हावड़ा-बैंगलोर दुरंतो एक्सप्रेस (12245) को डायवर्ट किया जाएगा।

रायपुर-विशाखापत्तनम (08527) पैसेंजर रद्द कर दी गई है।

​ये ट्रेनें कैंसल

विशाखापत्तनम-रायपुर (08528) पैसेंजर भी रद्द कर दी गई है। कोरबा-विशाखापत्तनम, पारादीप-विशाखापत्तनम, रायगड़ा-विशाखापत्तनम, पलासा-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुनुपुर, गुनुपुर-विशाखापत्तनम, विजयनगरम-विशाखापत्तनम ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने घोषणा की कि विशाखा-रायपुर-विशाखा के बीच यात्रा करने वाली ट्रेनें 08527 और 08528 सोमवार को रद्द कर दी गई हैं। साथ ही विशाखा-रायगड़ा, विशाखा-भुवनेश्वर और हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। रायगड़ा एक्सप्रेस, जिसे रविवार रात गुंटूर से रायगढ़ के लिए रवाना होना था, को पुनर्निर्धारित किया गया। बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस (03357) को डायवर्ट कर दिया गया है। जबकि कुछ अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गईं.. कुछ को डायवर्ट किया गया.. उनका विवरण आना बाकी है।

​ट्रैक बहाली का काम तेज

ट्रेन हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा क‍ि ट्रैक का बहाली का काम किया जा रहा है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम कल रात 12 बजे तक पूरा हो गया था। 13 लोगों की मौत हुई है। 50 के आस-पास लोग घायल हुए हैं। रेलवे ट्रैक की बहाली का काम आज शाम 4 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है।  घायलों की संख्या 100 से ज्यादा होने की आशंका है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1718681909113630751

पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

पीएमओ ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलमांदा और कंटाकापल्ली सेक्शन के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।"

https://twitter.com/PMOIndia/status/1718667687839322218

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

बता दें पीएम मोदी ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ (PMNRF )से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।

ये भी पढे़ं:

UMI Conference: दिल्ली मेट्रो-लखनऊ मेट्रो को यात्री सुविधाओं के लिए मिला पुरस्कार, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Motivational Quotes for Business: अगर बिजनिस शुरू करने से पहले नहीं जानीं ये बातें ,तो पड़ेगा पछताना

Chia Vs Sabja Seeds: वेट लॉस के लिए क्या है ज्यादा बेहतर चिया सीड्स या तुलसी के बीज? जानें दोनों के फायदे और खाने का तरीका

Andhra Pradesh, Andhra Pradesh News, Andhra Pradesh train accident News, train Accident, Andhra Pradesh Train Derail, Andhra Pradesh Train Accident, Andhra Pradesh Train

Train accident Andhra Pradesh andhra pradesh news Andhra Pradesh Train Andhra Pradesh Train Accident Andhra Pradesh train accident News Andhra Pradesh Train Derail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें