Advertisment

रतलाम में बड़ा ट्रेन हादसा: पेट्रोलियम पदार्थ से भरी मालगाड़ी बेपटरी, 2 डिब्बे पलटे

Train Accident In Ratlam: रतलाम में बेपटरी हुई पेट्रोलियम पदार्थ से भरी मालगाड़ी 2 डिब्बे पलटे, दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी

author-image
Rohit Sahu
रतलाम में बड़ा ट्रेन हादसा: पेट्रोलियम पदार्थ से भरी मालगाड़ी बेपटरी, 2 डिब्बे पलटे

रिपोर्ट- दिलजीत सिंह मान

Train Accident In Ratlam: रतलाम के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर आज एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। ज्वलनशील पदार्थ से भरी मालगाड़ी घटला ब्रिज के पास बेपटरी हो गई, जिसमें दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। इस हादसे में मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841912860676345982

दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी

रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन रेलवे विभाग की ब्रेकडाउन टीम पूरी कोशिश में जुटी है कि जल्द से जल्द ट्रैक को साफ किया जाए। मालगाड़ी रतलाम से नागदा की ओर जा रही थी।

रतलाम स्टेशन से 1 कि.मी. दूर हादसा

रतलाम से नागदा की ओर जा रही डीजल से भरी मालगाड़ी घटला ब्रिज के पास बेपटरी हो गई। रेलवे अधिकारी और टीम मालगाड़ी के टैंकर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना से डाउन लाइन प्रभावित हुई है। मालगाड़ी बड़ोदा से बकनिया भौरी स्टेशन जा रही थी और रतलाम रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूर अपयार्ड की ओर बेपटरी हुई।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें