Train Accident In MP: बुरहानपुर में सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन पर हमले की कोशिश हुई। नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाए गए थे, लेकिन ट्रेन के आने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फट गए। इससे रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और सागफाटा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। यह घटना 18 सितंबर को हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), एटीएस और देश की कई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं।
रेलवे ट्रैकमैन और चाबीदार की मांगी कस्टडी
रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर सागफाटा और डोंगरगांव के बीच 10 डेटोनेटर एक से डेढ़ फीट के अंतराल पर रखे गए थे। यह ट्रेन खंडवा से होकर तिरुवनंतपुरम जा रही थी। रेलवे विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए। इस जांच में सेना के अधिकारी भी शामिल हैं। वे चाबीदार और ट्रैकमैन से पूछताछ के लिए कस्टडी मांग रहे हैं। मध्य रेलवे के पीआरओ जीवन चौधरी ने बताया कि जांच जारी है और डॉग स्क्वायड की मदद से भी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:MP की महिलाओं को CM मोहन का शानदार तोहफा: रोजगार के जरिए ऐसे होगी बहनों की कमाई, जान लें पूरी खबर कहीं चूक न जाए आप
रेलवे के डेटोनेटर ही ट्रैक पर बिछाए
नेपानगर स्टेशन पर ट्रेन ढाई घंटे तक रुकी रही, जब सागफाटा स्टेशन के कंट्रोल रूम को नेपानगर से ट्रैक पर डेटोनेटर होने की सूचना मिली। इसके बाद ट्रेन को दोपहर करीब 2:30 बजे सागफाटा स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रोका गया। जांच में पता चला है कि ट्रैक पर रखे गए डेटोनेटर 2014 के हैं और ये केवल पांच साल के लिए वैध होते हैं। छठे साल में इन्हें टेस्ट किया जाता है। ये डेटोनेटर रेलवे द्वारा ही बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: CG Jagdalpur Accident: जगदलपुर में CRPF जवानों से भरा आइसर पलटा, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस और रेलवे अधिकारी जांच में जुटे
पुलिस और रेलवे अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा के डीएसपी, नेपानगर एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा, देश की एजेंसियों एनआईए और एटीएस के अधिकारी भी देर शाम पहुंचे और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। जांच एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।