Advertisment

Train Accident: राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 8 डिब्बे पटरी से उतरे

Train Accident: जोधपुर में ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे Train Accident: Train accident in Jodhpur, 8 coaches of Suryanagari Express derailed

author-image
Bansal News
Train Accident: राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 8 डिब्बे पटरी से उतरे

Train Accident: राजस्थान में ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस और जोधपुर के बीच चलने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे जोधपुर में पटरी से उतर गए है। यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ। घटना सोमवार की सुबह 3.27 बजे की है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब दस लोगों को चोट आई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद रेल लाइन को खाली कराया जाएगा। वहीं बताते चलें कि इस रूट को फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक ब्लॉक कर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

बता दें कि हादसे के बाद 4 ट्रेनों को डायवर्ट करने की खबर सामने आ रही है।  वहीं हादसे को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है।

जोधपुर: 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646

पाली मारवाड़: 0293- 2250324, 0293- 2250138, 0293- 2251072

publive-image

Advertisment

साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

Train accident Jodhpur north west railway suryanagri express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें