Train Accident: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बड़ा हादसा (Train Accident) हो गया है। सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो गाड़िया आपस में टकरा हई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा माधोपुर चौकी के नजदीक रविवार तड़के करीब 3:30 रेल हुआ था। इस हादसे में एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी भी लपेट में आई।
दो लोको पायलट की हालत गंभीर
ट्रेन हादसे में दो लोको पायलट गंभीर रूप (Train Accident) से घायल हो गए हैं। दोनों की पहचान सहारनपुर यूपी के विकास कुमार और हिमांशु कुमार के तौर पर हुई है। हादसे के बाद तुरंत एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में दोनों को सिविल हॉस्पिटल फतेहगढ़ साबिह में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत गभीर होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया।
सिविल हॉस्पिटल फतेहगढ़ साबिह में मौजूद डॉक्टर इवेनप्रीत कौर ने कहा कि विकास कुमार के सिर में चोट आई है जबकि हिमांशु की पीठ पर चोटें आई हैं, हालात दोनों की गंभीर हैं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
समर स्पेशल ट्रेन में फंसा इंजन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा मालगाड़ियों (Train Accident) के लिए बने डीएफसीसी (DFCC) ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ था। दरअसल, यहां पर कोयले से लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं। इस दौरान एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी ट्रेन से टकरा गया।
ट्रेन (Train Accident) का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की ओर जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में जाकर फंस गया था। गनीमत यह रही थी कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं घटा।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे के दौरान मालगाड़ी (Train Accident) और यात्री रेल में टक्कर होने के बाद यात्रा कर रहे सैकड़ों लोगों चिल्लाने पड़े थे। इस हादसे में दो लोको पायलय घायल हो गए। वहीं, दूसरी तरफ अंबाला से लुधियाना अप लाइन बिलकुल ठप हो गई। भीषण हादसा होने के बाद मौके पर तुरंत अंबाला डिवीजन के डीआरएम (DRM) समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें- Monsoon Update: उत्तर भारत में मानसून दिलाएगा चिलचिलाती धूप से छुटकारा, केरल में बारिश से भूस्खलन और जलभराव की समस्या
ये भी पढ़ें- Election Results 2024 LIVE: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना जारी, सिक्किम में SKM का जलवा