Advertisment

Train Accident: ट्रेन से कटकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Train Accident: ट्रेन से कटकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी Train Accident: Death of two bike riders after being cut off from train, police engaged in investigation

author-image
Bansal News
Train Accident: ट्रेन से कटकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र की चखेंड़ी गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे रेलवे क्रॉसिंग पर एक मोटरसाइकिल ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिससे उसपर सवार दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौके में मौत हो गयी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की पहचान छबिनाथपुर गांव के रामचन्द्र (35) और महमदपुर गांव के उसके साले संदीप कुमार (19) के रूप में हुई। दोनों रात में कानपुर से वापस लौट रहे थे, वे तभी रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। एसएचओ ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाये गए।

died road accident accident Train accident train accident in pakistan amritsar train accident amritsar train accident news amritsar train accident video video of amritsar train accident railway station accident sadiqabad train accident sadiqabad train incident train accident at tilak bridge train accident in delhi up bus accident today wife and husband died in road accident wife and husband died in road accident at warangal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें