जबलपुर। जबलपुर में प्लेटफार्म तीन के पास जबलपुर -कोयंबटूर यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई,ये हादसा उस वक़्त हुआ जब ट्रेन यात्रिओं के प्लेटफार्म पर लग रही थी तभी ये हादसा हुआ। आपको बतादें कि मुखयलाइन पर हुआ है , अधिकारीयों की टीम मौके पर पहुंच कर कोचों को पटरी पर लाने का काम तेज़ी से शुरुआत हो गई है जिससे की रेल यातायात प्रभावित ना हो। इस ट्रेन में कुल 13 डिब्बे लगे हुए थे जिसमे से एक डिब्बा पटरी से उतर गया ,घटना की वजह तकनिकी खामी बताई जा रही है।
बरखेड़ा सालम में किसानों का हंगामा: जमीनी विवाद में किया स्पेशल DG की गाड़ी पर हमला, सामने आया वीडियो
Attack on Special DG Bhopal: भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा सालम में शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया।...