Ajmer 92 Trailer OUT: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर द केरला स्टोरी, 72 हुर्रे के बाद फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर सामने आया है जहां पर 250 निर्भयाओं के दुष्कर्म की कहानियों से रोंगटे खड़े कर दे रहा है। इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स के बैनर तले बनाया गया है।
जानिए कैसा है ट्रेलर
आपको बताते चलें, 2.45 मिनट के ट्रेलर का एक-एक मंजर रोंगटे खड़ें कर देने वाला है जहां पर ट्रेलर की शुरुआत एक माता-पिता से होती है, जो एक जर्नलिस्ट के पास अपनी होने वाली बहू की फोटो लेकर आते हैं और पूछते हैं, ‘पता करके बताओ, कहीं इसका भी तो दुष्कर्म नहीं हुआ।’ सवाल हैरान करने वाला है, लेकिन जो 1992 में अजमेर में जो हुआ था, उस दौरान ये सवाल लाजमी था।1987 से 1992 तक अजमेर में 250 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी और वे सब कॉलेज छात्रा थीं। पूरे शहर में लड़कियों की न्यूड फोटो शेयर कर दी गईं और ब्लैकमेल करके उनका एक-एक करके दुष्कर्म किया गया।
लड़कियों ने उठाया था खुदकुशी का कदम
आपको बताते चलें, ट्रेलर में नजर आएगा कि, अखबर के फ्रंट पेज पर लड़कियों के साथ हो रहे स्कैंडल की खबर ने पूरे शहर को हिला दिया। शुरुआत में लोगों ने लड़कियों को ही गलत ठहराया। कई लड़कियों ने हार मानकर खुदकुशी तक कर लिया।
पुलिस से लेकर नेता तक ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला बढ़ा तो आरोपियों को धर-दबोचा गया।कुछ की फैमिली ने लड़की पर चुप रहने का दबाव बनाया तो कुछ समाज का सोचकर मौत को गले लगा बैठीं।
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
आपको बताते चलें, इस फिल्म को आने वाले 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा जिसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित 1992 की घटना पर है। फिल्म का निर्माण उमेश कुमार तिवारी ने किया है, जबकि निर्देशन पुष्पेन्द्र सिंह ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।
ये भी पढ़ें
UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ
Success Story: महज 15 महीने पढ़ाई कर MPPSC में पाई सफलता, पढ़िए डीएसपी मनोज पटेल की कहानी
Dangerous Island: दुनिया के सबसे खतरनाक आइलैंड, यहां जाना खतरे से खाली नहीं, जानिए इनके बारे में
“Ajmer 92, Ajmer 92 Trailer, Ajmer 92 Teaser, Ajmer 92 release date, Ajmer Scandal, Ajmer Scandal 1992, Rajasthan, Ajmer, Pushpendra Singh