Advertisment

TRAI On New Innovation: अब आपके मोबाइल पर दिखेगा केवाईसी बेस्ड नाम, ट्राई कर रहा नई योजना पर काम

जल्द ही एक ऐसा तंत्र तैयार करने पर परामर्श शुरू करेगा जिसमे कॉल करने वालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाईल की ‘स्क्रीन’ आ जाएगा।

author-image
Bansal News
TRAI On New Innovation: अब आपके मोबाइल पर दिखेगा केवाईसी बेस्ड नाम, ट्राई कर रहा नई योजना पर काम

नई दिल्ली। TRAI On New Innovation भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द ही एक ऐसा तंत्र तैयार करने पर परामर्श शुरू करेगा जिसमे कॉल करने वालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाईल की ‘स्क्रीन’ आ जाएगा। प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। ट्राई को इस तंत्र पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) से भी इशारा मिला थी।

Advertisment

ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने बताया कि इस तंत्र को तैयार करने के लिए विचार-विमर्श अगले दो महीनों में शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी केवल संदर्भ मिला है और हम जल्द ही इस पर काम शुरू कर देंगे। जब कोई कॉल करेगा तो उसका केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) आधारित नाम मोबाईल की स्क्रीन पर आएगा।’’ ट्राई पहले से ही इसी तंत्र पर काम शुरू करने के लिए विचार कर रहा था और अब दूरसंचार विभाग की विशेष सलाह से इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

वाघेला ने कहा, ‘‘यह तंत्र दूरसंचार विभाग के मानदंडों के अनुसार दूरसंचार कंपनियों की तरफ से किए गए केवाईसी के अनुरुन कॉल करने वालों का नाम मोबाईल की स्क्रीन पर नाम दर्शाने में सक्षम होगा।’’ यह तंत्र कॉल करने वालों की केवाईसी आधारित पहचान दर्शाने में मदद करेगा तथा कॉल करने वालों की पहचान या नाम दर्शाने वाली कुछ ऐप की तुलना में अधिक सटीकता और पारदर्शिता लाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रक्रिया को स्वैच्छिक रखा जाएगा, सूत्रों ने कहा कि इस पर कुछ कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी क्योंकि परामर्श स्तर पर कई पहलुओं पर चर्चा होनी है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें