Advertisment

TRAI NEWS : खुशखबरी! अब ​प्रीपेड मोबाइड कस्टमर्स को 28 की जगह 30 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

TRAI NEWS : खुशखबरी! अब ​प्रीपेड मोबाइड कस्टमर्स को 28 की जगह 30 दिन की मिलेगी वैलिडिटी trai-news-28-days-validity-news-30-din-ki-hui-validity-validity-mobile-recharge-planspd

author-image
Preeti Dwivedi
TRAI NEWS : खुशखबरी! अब ​प्रीपेड मोबाइड कस्टमर्स को 28 की जगह 30 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

नई दिल्ली। शुक्रवार को TRAI यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI NEWS ने मोबाइल प्रीपेड ग्राहकों के पक्ष में एक बड़ा फैसला सुनाया है। जिसके अनुसार कंपनियों को अब ग्राहकों को प्रीपेड प्लान में 28 दिन की जगह 30 दिन की वैलिडिटी देनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कम वैलिडिटी होने पर ग्रहकों को एक साल में 13 बार रीचार्ज करना पड़ता है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी को अपने प्लान में अब एक स्पेशल वाउचर, एक कॉम्बो वाउचर पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। आपको जानकारी दे दें के अभी तक कंपनियों के मौजूदा प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी होती है। जिसके चलते कस्टमर को मंथली ​रीचार्ज एक साल 13 बार करना पड़ता है। पर ट्राई द्वारा लागू किए गए नए नियम के बाद अब ग्राहकों का एक महीने का रीचार्ज का पैसा बचेगा।

Advertisment

दो महीने की मोहलत —
सभी मोबाइल कंपनियों को इस नए आदेश के पालन के लिए दो महीने का समय दिया गया है। जो TRAI द्वारा जारी नोटिफिकेशन की तारीख से शुरू हो जाएगा। इसमें कंपनियों को कम से कम एक खास टैरिफ वाउचर, एक प्लान वाउचर के अलावा एक कॉम्बो वाउचर लाना आवश्यक होगा। इन सभी की वैलिडिटी 30 दिनों की होनी चाहिए।

इसलिए लेना पड़ा ट्राई को फैसला —

दरअसल वर्तमान प्लान को लेकर ट्राई को ग्राहकों द्वारा शिकायतें मिल रही थीं। जिसमेें उनका आरोप था कि कंपनी द्वारा टैरिफ की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं लेकिन इनकी वैलिडिटी कम हो रही है। ऐसे में उन्हें एस्ट्रा रीचार्ज कराने से उनकी जेब पर भार बढ़ता ही जा रहा है।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal tag Validity Mobile Recharge Plans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें