/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4Kzfk2wl-image-889x559-12.webp)
हाइलाइट्स
- जो नाम किसी व्यक्ति ने मोबाइल कनेक्शन लेते समय दिया था
- वही नाम कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर दिखाई देगा
- यूजर्स को स्कैम कॉल्स और स्पैम संदेशों से काफी हद तक राहत मिलेगी
Caller Name Feature: अगर कोई अनजान नंबर (Unknown Number) से कॉल करता है, तो अब आपको उसका असली नाम (Real Name) भी दिखेगा। TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) और DoT (Department of Telecommunications) ने मिलकर इस नई सेवा को शुरू करने का फैसला किया है। यह सेवा डिफॉल्ट (Default) रूप से चालू रहेगी और इसका मुख्य उद्देश्य है फर्जी कॉल्स (Fake Calls) और ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) को रोकना।
कनेक्शन के समय दिया गया नाम ही दिखेगा
टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक, जो नाम किसी व्यक्ति ने मोबाइल कनेक्शन लेते समय दिया था, वही नाम कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर दिखाई देगा। पहले TRAI ने यह सुझाव दिया था कि यह सेवा केवल मांगने पर (On-Demand Basis) ही शुरू हो, लेकिन DoT ने कहा कि इसे सभी के लिए डिफॉल्ट रूप में लागू (Default Activation) किया जाना चाहिए।दोनों संस्थाओं की सहमति के बाद अब इस पर औपचारिक कार्यवाही शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 29 October 2025: लगातार तीसरे दिन टूटा सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज के लेटेस्ट रेट
कौन से नेटवर्क पर काम करेगी यह सुविधा
यह नई सुविधा 4G और 5G नेटवर्क (4G & 5G Network) पर शुरू की जाएगी, क्योंकि इन नेटवर्क्स में पर्याप्त बैंडविड्थ (Bandwidth) मौजूद है। वहीं, 2G और 3G नेटवर्क (2G & 3G Network) पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इस सिस्टम के आने से यूजर्स को स्कैम कॉल्स और स्पैम संदेशों से काफी हद तक राहत मिलेगी।
इन लोगों की पहचान रहेगी गुप्त
TRAI और DoT ने यह भी तय किया है कि जिन लोगों ने CLIR (Calling Line Identification Restriction) सुविधा ली है, उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। यह सुविधा आमतौर पर खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies), सरकारी अफसरों (Government Officers) और विशेष व्यक्तियों (High-Profile Individuals) को दी जाती है। वहीं, कॉल सेंटर (Call Centers), टेलीमार्केटर्स (Telemarketers) और बल्क यूजर्स (Bulk Users) को यह सुविधा नहीं मिलेगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कैसे लागू होगा नया सिस्टम
- DoT अब कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (Calling Name Presentation – CNP) सेवा का फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है।
- इस योजना को लागू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) से भी चर्चा होगी।
- सरकार जल्द ही नए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी करेगी, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियां तकनीकी तैयारी शुरू करेंगी।
सुरक्षा और पारदर्शिता में बढ़ोतरी
यह कदम न केवल डिजिटल सुरक्षा (Digital Security) को बढ़ाएगा, बल्कि लोगों को साइबर क्राइम (Cyber Crime) और फोन फ्रॉड (Phone Fraud) से बचाने में मदद करेगा। अब किसी अनजान नंबर की कॉल उठाने से पहले ही आप जान सकेंगे कि कॉल कौन कर रहा है — जिससे स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।
मोंथा तूफान के असर से बदला यूपी का मौसम: पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, लुढ़का तापमान और ठंड ने दी दस्तक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/17-नवंबर-उन्नाव-में-बढ़ेगें-जमीनों-के-दाम-2.webp)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) के प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल (Purvanchal) के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड ने दस्तक दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें