Advertisment

Andhra Pradesh Road Accident: कुर्नूल में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत

कुर्नूल में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत, tragic road accident in Kurnool, bus collided with truck 14 people of same family died in Andhra Pradesh road accident

author-image
Bansal news
Andhra Pradesh Hadsa: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर , 6 की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार

कुर्नूल (आंध्र प्रदेश)। (भाषा) आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में आज सुबह एक मिनी बस के लॉरी (ट्रक) से टकरा जाने से 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया (Andhra Pradesh Road Accident) कि मृतकों में एक बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे हुई जब चित्तूर जिले के कुछ लोग एक मिनी बस से हैदराबाद की ओर जा रहे थे।

Advertisment

लोग राजस्थान के अजमेर जा रहे थे औा प्रारंभिक (Andhra Pradesh Road Accident) जांच से लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर इसके बाद पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ एक लॉरी से टकरा गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

शनिवार को बस के खाई में गिरने से 4 की जानें गई थीं

इससे पहले शुक्रवार को विशाखापट्टनम के अराकू के पास अनंतगिरि में 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हुए थे।

Bansal News road accident Andhra Pradesh Today Breaking News bansal brreaking news 14 people died andhra pradesh breaking news andhra pradesh road accident bus road accident Collision Between A Bus And A Truck
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें