Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, बेरहम हुआ मौसम, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, बेरहम हुआ मौसम, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत MP SHAJAPUR NEWS: Tragic accident in Shajapur, merciless weather, two killed due to lightning

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, बेरहम हुआ मौसम, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। जिले में मौसम में अचानक बदलाव हुआ और कई जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग हादसे में दो लोगो की मौत हो गई।

Advertisment

शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि कालापीपल के ग्राम मनसाया में एक महिला व शुजालपुर के अजीतपुर उगाह गांव में एक किसान की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।

[caption id="attachment_213154" align="alignnone" width="1280"]MP SHAJAPUR NEWS शाजापुर में दर्दनाक हादसा[/caption]

उन्होंने बताया कि ग्राम मनसाया, तहसील कालापीपल में अपने खेत पर काम कर रही महिला मंजू पति सुरेंद्र मीणा (33 वर्ष) की मृत्यु हो गई। इसी तरह बिजली गिरने से ग्राम अजीतपुर उगाह, तहसील शुजालपुर निवासी किसान रमेशचंद्र पिता मुन्ना लाल (आयु 50 वर्ष) की भी मौत हो गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Interesting Facts: गर्मी में अपनी गाड़ी की फ्यूल टैंक को पूरा भर लेना जानलेवा? जानिए सच्चाई

जिले के पोलायकला के बिजली ग्रिड में भी आकाशीय बिजली गिरने से भीषण आग लग गई जिसके चलते लगभग 10 गांवो की बिजली सप्लाई बंद हो गई वहीं आग पर काबू पाने के लिए आसपास की दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि पोलायकला विद्युत ग्रिड सब स्टेशन 33/11 के वी पर आकाशीय बिजली गिरने से 5 एमवीए पावर का ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।

ये भी पढ़ें:

कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?

Advertisment

Road Safety Rules: सड़क पर बनी लाइनों के बारें में जानें! अगर दिख जाए ये लाइन, तो ये काम ना करें

mp shajapur news SHAJAPUR weather wo killed due to lightning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें