Advertisment

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, मां समेत दो बच्चों की डूबने से मौत

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के बिछुआ के थोटामाल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मां समेत दो नाबालिग बच्चों...

author-image
Bansal news
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, मां समेत दो बच्चों की डूबने से मौत

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के बिछुआ के थोटामाल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मां समेत दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना शानिवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है, ग्राम थोटामाल में रहने वाली प्रमिला(28 साल) अपने दो मासूम बच्चों के साथ पास ही एक झिरिया में कपड़े धोने गई थी। तभी अचानक खेलते खेलते दो मासूम बच्चे झिरिया में डूबने लगे, बच्चों को डूबता देख मां ने भी झिरिया में छलांग लगा दी, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और वह बच्चों को नहीं बचा पाई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP NEWS: चित्रकूट में नाबालिग के साथ रेप, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार

खेलने के दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि मां प्रमिला के साथ 5 साल का चिराग और 7 वर्षीय चंचलेश भी झिरिया के पास थे, दोनों ही मां के कपड़े धोने के दौरान यहां खेलते खेलते पानी में उतर गए और गहराई में जाकर समा गए। इस हादसे के बाद उनका पिता शिव पीपले और उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मायके में पति के साथ रहती थी प्रमिला

शनिवार के दिन दो बच्चों के साथ जिस प्रमिला की जलसमाधी हुई, वो मायके में ही रहती थी। दरअसल प्रमिला का विवाह अमरवाड़ा के समीप स्थित गांव में रहने वाले शिवा पिपले के साथ हुआ था, लेकिन कुछ सालों से प्रमिला अपने पति और देवर के साथ मायके में आकर रहने लगी थी। यहीं से उसके पति और देवर काम किया करते थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: ये अंडरटेकर की तरह है, पथिराना के विकेट सेलिब्रेशन पर बोले फैंस

RCB VS DC: सॉल्ट ने उड़ाई RCB के गेंदबाजों की धज्जियां, 20 गेंद रहते जीती दिल्ली कैपिटल्स

आज का मुद्दा: रियल पॉलिटिक्स में, रील वाले मुद्दे! The Kerala Story पर सियासत के क्या है मायने?

Advertisment
MP news chhindwara news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें