हाइलाइट्स
-
मुरैना में शादी के लिए मानव तस्करी
-
भाई से 1.30 लाख में खरीदी महिला
-
SST टीम ने किए 6 आरोपी गिरफ्तार
Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena News) से शादी के लिए मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां शादी के लिए महिला बिलासपुर से खरीदा गया। महिला के भाई ने ही 1.30 लाख में अपनी बहन का सौदा किया। लेकिन शादी के बाद जब महिला साथ रहने के लिए राजी नहीं हुई, तो उसे राजस्थान बेचा जा रहा था। इस दौरान SST ने चेकिंग प्वाइंट पर आरोपी युवक के साथ उसके माता-पिता, बहनोई और मामी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शादी के लिए महिला की तस्करी: भाई से 1.30 लाख में खरीदी, नहीं हुई रहने को राजी तो बेचने जा रहे थे राजस्थान, 6 गिरफ्तार#morenanews #MPNews #MadhyaPradesh #mpcrime#bansalnewsmpcg
पूरी खबर यहाँ पढ़ें- https://t.co/UUOTiNhnKc pic.twitter.com/mgYLbH4rpM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 11, 2024
महिला के भाई ने 1.30 लाख में किया था सौदा
आपको बता दें कि शिवपुरी (Morena News) के रहने वाले युवक की शादी नहीं हुई तो वो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 30 साल की महिला को खरीदकर ले आया। हैरानी की बात तो ये कि महिला के भाई ने ही उसका सौदा 1.30 लाख रुपए में कर दिया था, लेकिन जब शादी के बाद भी महिला साथ रहने ले लिए राजी नहीं हुई तो पूरे परिवार ने उसे बेचने की प्लानिंग से मंगलवार शाम राजस्थान रवाना हो गए।
बिलासपुर से खरीदी थी महिला
शिवपुरी (Morena News) के रहने वाले रविंद्र लोधी (22) की शादी नहीं हो रही थी। काफी प्रयासों के बाद भी शादी नहीं होने पर रविंद्र अपनी बुआ के लड़के पवन लोधी की मदद से 26 मार्च को बिलासपुर से महिला को खरीदकर लाया था, जो कि महिला के भाई ने 1.30 लाख में बेची थी। महिला मूलत: ओडिशा की रहने वाली है।
शादी के 10 दिन के बाद महिला ने मायके जाने की जिद की तो रविंद्र और उसका परिवार तैयार नहीं हुआ। उन्हें महिला पर शक था कि शायद वो वापस नहीं लौटेगी। जब महिला ने जिद की तो रविंद्र की मां कलावती ने उसे घर में नजरबंद कर दिया।
SST चेकिंग के दौरान मामले का हुआ खुलासा
महिला का मोबाइल फोन तोड़ कर फेंक दिया। जब महिला ने रोना-धोना शुरू किया तो रविंद्र उसकी मां, पिता रघुपति, बहनोई भूपेंद्र जाट, मामी शारदा और दीपिका मंगलवार को उसे बेचने के लिए कार से राजस्थान के भरतपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान बानमोर में बुद्धिपुरा SST चेकिंग पाइंट पर फोर्स ने कार रुकवाई तो पीड़ित महिला चिल्लाई। इसके बाद पूछताछ की गई तो सारा मामले का खुलासा हुआ।