Advertisment

DCP Bhopal Traffic : राजधानी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, डीसीपी भोपाल ने दी जानकारी

DCP Bhopal Traffic : राजधानी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, डीसीपी भोपाल ने दी जानकारी, Traffic will remain diverted in the capital, DCP Bhopal gave information

author-image
Bansal News
DCP Bhopal Traffic : राजधानी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, डीसीपी भोपाल ने दी जानकारी

भोपाल। राजधानी में मंगलवार 14 मार्च के लिए ट्रैफिक व्यस्था को बदला गया है। भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। डीसीपी भोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि 14 मार्च 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल पर आयोजित राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान दोपहर-12:00 बजे से आवश्‍यकतानुसार यातायात मार्ग एवं डायवर्सन व्‍यवस्‍था जन-सुविधा के लिए उपलब्‍ध हैं।

Advertisment

दोपहर -12 बजे से इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

- गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर कालेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा। अतः इन मार्गों पर आवागमन करने से बचे एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का पर उपयोग करें।

- सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन : गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर काॅलेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

publive-image

वैकल्पिक मार्ग

महात्मागांधी चैराहे से कैरियर काॅलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

Advertisment

- चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निग से महात्मागांधी चैराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चैराहे की ओर जा सकेंगे ।

- आईटीआई तिराहे से कैरियर कालेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाईन चैराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

यात्री बसों का डायवर्सन

- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।

Advertisment

bhopal Bhopal Traffic DCP Bhopal gave information DCP Bhopal Traffic Traffic will be diverted in Bhopal Traffic will be diverted in the capital Traffic will be diverted on March 14
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें