Advertisment

ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की आप कर सकते हैं शिकायत: 10 मिनट में कट जाएगा ई-चालान, यहां शिकायत करने पर मिल रहे 25 हजार

Chhattisgarh Citizen Sentinel App: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कार्रवाई सख्‍ती से होगी। इसी के लिए अब इनको किसी

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Citizen Sentinel App

Chhattisgarh Citizen Sentinel App

Chhattisgarh Citizen Sentinel App: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्‍ती से कार्रवाई होगी। अब नियम तोड़ने वालों को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि अब आम जनता भी सीधे नियम तोड़ने वालों की शिकायत कर सकेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एम-परिवहन ऐप में एक नई सुविधा जोड़ी है, जिसमें "सिटीजन सेंटिनल" (नागरिक प्रहरी) का एक ऑपशन मौजूद है।

Advertisment

इस सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले का वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर इन्‍हें ऐप में अपलोड कर सकता है। अपलोड करते समय व्यक्ति को गाड़ी का नंबर साफ दिखाना होगा या नोट (Traffic rule news) करना होगा। यह वीडियो 10 मिनट के भीतर संबंधित शहर के ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के पास पहुंच जाएगा, जहां से तुरंत गाड़ी के मालिक को ई-चालान भेजा जाएगा।

publive-image

चालान जमा नहीं करने पर जाना होगा कोर्ट

यदि कोई चालान नहीं जमा करेगा, तो मामला सीधे कोर्ट में चला जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार ने इस पहल की शुरुआत दिल्ली, केरल, और ओडिशा से की है, और अब छत्तीसगढ़ भी इस प्रक्रिया में शामिल हो गया है। भविष्य में इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा, जहां की पुलिस और आरटीओ को इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने और उनके संख्या को कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह सुविधा (Traffic rule news) शुरू की है, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। इसलिए इसे धीरे-धीरे देशभर में लागू किया जा रहा है, और छत्तीसगढ़ में इसे आम जनता द्वारा उपयोग किया जा सकता है।

Advertisment

खास बात यह है कि ये सुविधा 1 अक्टूबर से लागू होने जा रही है, और इसका ट्रायल अभी चल रहा है, जिसके बाद सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।

publive-image

ऐसे कर सकते हैं शिकायतें

ऐप डाउनलोड करें: गूगल प्ले स्टोर में जाकर "नेक्स्टजेन एम परिवहन" (NextGen mParivahan) ऐप डाउनलोड करें।

सिटीजन सेंटिनल ऑपशन: ऐप खोलने पर होमपेज पर "सिटीजन सेंटिनल" का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Advertisment

शिकायत दर्ज करें: यहां आप बिना हेलमेट, तीन सवारी, रॉन्ग साइड, नो पार्किंग आदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले की लाइव वीडियो या फोटो बना सकते हैं।

अपलोड करें: फोटो या वीडियो अपलोड करते ही आपकी करेंट लोकेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को भेजी जाएगी।

पुलिस और परिवहन विभाग की जानकारी: यह जानकारी सभी राज्यों की पुलिस, परिवहन, और अन्य एजेंसियों से जुड़ी हुई है। जैसे ही फोटो-वीडियो अपलोड होगा, वह तुरंत पुलिस और परिवहन विभाग के पास पहुंच जाएगा।

Advertisment

ई-चालान प्रक्रिया: पुलिस गाड़ी के नंबर से जानकारी निकालकर ई-चालान भेजेगी और भेजने से पहले पुलिस इसकी जांच करेगी।

यह भी पढ़ें- World Tourism Day: न छोड़ें घूमने का मौका, विश्व पर्यटन दिवस पर MP के पर्यटन स्थलों पर फ्री एंट्री

शिकायत के बाद रख सकते हैं मॉनिटरिंग

आपको बता दें कि शिकायत करने वाले नागरिक इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की मॉनिटरिंग स्वयं कर सकेंगे। इसमें वे जान सकेंगे कि उनकी शिकायत (Citizen Sentinel App) पर क्या कार्रवाई की गई है और जुर्माना वसूला गया या नहीं।

दिल्ली पुलिस इस प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए शिकायत करने वालों को 25,000 रुपए का इनाम भी देती है, ताकि अधिक लोग इस सुविधा का उपयोग करें। छत्तीसगढ़ में भी इस प्रणाली को जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे नागरिक अपनी शिकायतों का बेहतर तरीके से पता रख सकेंगे।

आंकड़े बताते हर साल जाती इतनी जानें

पुलिस मुख्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, छत्तीसगढ़ (Citizen Sentinel App) में हर साल औसतन 5000 से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। 2023 में 13,000 से अधिक सड़क हादसे हुए, जिनमें 6,100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि 11,000 से अधिक लोग घायल हुए।

2022 में भी 13,000 से अधिक सड़क हादसे हुए, जिसमें 5,800 लोगों की जान गई और 11,000 लोग घायल हुए। इस वर्ष 2024 में जून तक 7,700 से अधिक सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 3,600 से ज्यादा मौतें और 6,500 लोग घायल हुए हैं। ये आंकड़े सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता की आवश्यकता को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Strike: 48 हजार सरकारी स्कूलों में लटका ताला! छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया तालाबंदी का आह्वान

raipur news chhattisgarh news CG news cg big news छत्‍तीसगढ़ बड़ी खबर citizen-sentinel-app news app-launched-in-chhattisgarh Traffic rule news Chhattisgar Traffic rule news Chhattisgar Traffic rule Citizen Sentinel App
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें