/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-08-at-14.07.09.jpeg)
भोपाल: राजधानी में मेट्रो परियोजना के निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं एम्स रोड पर निर्माण कार्य का काम चल रहा है। इसलिए निर्माण कंपनी द्वारा ट्रैफिक पुलिस भोपाल को सूचना दी है कि AIIMS अस्पताल गेट नंबर-3 के पास गर्डर लांचिंग का काम होना है। बता दें ये डायवर्सन गर्डर लांचिंग के दौरान आज से 15 जनवरी 2021 तक रहेगा।
सिर्फ इन वाहनों को जाने की अनुमति
एम्स की तरफ होशंगाबाद रोड से जाने वाले लोकर परिवहन यान एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन bsnl तिराहा, डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए अल्कापुरी गेट नंबर-2 तिराहा से AIIMS अस्पताल की तरफ जा सकेंगे।
इसके साथ ही साकेत नगर AIIMS की तरफ से जाने होशंगाबाद रोड की तरफ जाने वाले लोक परिवहन यान एवं परमिशन प्राप्त भारी वाहन एम्स चौराहा गेट नंबर-3 से दाएं टर्न लेते हुए अल्कापुरी गेट नंबर-2 तिराहा, डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए बीएसएनएल ऑफिस के सामने से आवागमन कर सकेंगे।
हल्के वाहन जीप/कार/दो-पहिया
- होशंगाबाद रोड (वीर सावरकर सेतु) की ओर से एम्स की ओर जाने वाले हल्के वाहन BDA शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर एम्स एवं बरखेड़ा पठानी की ओर जा सकेंगे।
- इसी प्रकार बरखेड़ा पठानी एवं एम्स से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले हल्के वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर आवागमन कर सकेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें