Advertisment

ट्रैफिक डायवर्सन, आज से AIIMS रोड पर चलाया जाएगा ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग, 8 दिन इस रास्ते पर जाने से बचे

ट्रैफिक डायवर्सन, आज से AIIMS रोड पर चलाया जाएगा ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग, 8 दिन इस रास्ते पर जाने से बचे

author-image
News Bansal
ट्रैफिक डायवर्सन, आज से AIIMS रोड पर चलाया जाएगा ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग, 8 दिन इस रास्ते पर जाने से बचे

भोपाल: राजधानी में मेट्रो परियोजना के निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं एम्स रोड पर निर्माण कार्य का काम चल रहा है। इसलिए निर्माण कंपनी द्वारा ट्रैफिक पुलिस भोपाल को सूचना दी है कि AIIMS अस्पताल गेट नंबर-3 के पास गर्डर लांचिंग का काम होना है। बता दें ये डायवर्सन गर्डर लांचिंग के दौरान आज से 15 जनवरी 2021 तक रहेगा।

Advertisment

सिर्फ इन वाहनों को जाने की अनुमति

एम्स की तरफ होशंगाबाद रोड से जाने वाले लोकर परिवहन यान एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन bsnl तिराहा, डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए अल्कापुरी गेट नंबर-2 तिराहा से AIIMS अस्पताल की तरफ जा सकेंगे।

इसके साथ ही साकेत नगर AIIMS की तरफ से जाने होशंगाबाद रोड की तरफ जाने वाले लोक परिवहन यान एवं परमिशन प्राप्त भारी वाहन एम्स चौराहा गेट नंबर-3 से दाएं टर्न लेते हुए अल्कापुरी गेट नंबर-2 तिराहा, डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए बीएसएनएल ऑफिस के सामने से आवागमन कर सकेंगे।

हल्के वाहन जीप/कार/दो-पहिया

- होशंगाबाद रोड (वीर सावरकर सेतु) की ओर से एम्स की ओर जाने वाले हल्के वाहन BDA शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर एम्स एवं बरखेड़ा पठानी की ओर जा सकेंगे।

Advertisment

- इसी प्रकार बरखेड़ा पठानी एवं एम्स से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले हल्के वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर आवागमन कर सकेंगे।

AIIMS road AIIMS रोड left to go on this route traffic change route TRAFFIC DIVERSION Traffic diversion on aiims road
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें